स्किन कैंसर के खतरे से बचाने में मददगार है सनस्‍क्रीन

यदि आप सूरज की किरणों में ज्‍यादा समय व्‍यतीत करते हैं तो आपको सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करना चाहिए। सनस्‍क्रीन का प्रयोग आपको स्किन कैंसर से बचाने में मददगार है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन कैंसर के खतरे से बचाने में मददगार है सनस्‍क्रीन


sunscreen protects scin cancerवायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण और सूर्य की किरणों में ज्‍यादा समय तक रहने से त्‍वचा कैंसर की समस्‍या आम हो गई है। स्किन कैंसर के असर से बचे रहने के लिए लोग तमाम तरह से अपना बचाव करते हैं। कुछ शोधों से पहले यह भी साफ हुआ कि त्‍वचा कैंसर के लिए सनस्‍क्रीन भी प्रमुख कारक होता है।


हाल ही में एक शोध से यह पता चला है कि सनस्क्रीन तीन तरह के स्किन कैंसर से आपका बचाव करती है। साथ ही यह सुपरहीरो जीन की भी सुरक्षा करती है। यह जीन कैंसर को रोकने में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि सनस्क्रीन आपको सनबर्न से बचाती है, लेकिन त्वचा कैंसरों से बचाव में सनस्क्रीन के प्रभाव के बारे में कुछ बहस भी चलती रही हैं।


क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी ने त्‍वचा पर सनस्क्रीन के प्रभाव का अध्ययन किया। अपने अध्‍ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि सनस्क्रीन तीन प्रकार के त्वचा कैंसर बीसीसी, एससीसी और मेलीग्नेंट मेलानोमा से सुरक्षा प्रदान करती है।


शोधकर्ता एल्के हैकर ने बताया कि सनस्क्रीन त्वचा कैंसर कर सकने वाले नुकसान से तो सुरक्षा देता ही है, साथ ही यह अहम जीन पी53 का भी बचाव करती है। यह जीन कैंसर को रोकने में मददगार है। हैकर ने बताया कि जैसे ही हमारी त्वचा को सूर्य से नुकसान पहुंचता है, पी53 उस नुकसान की भरपाई में लग जाता है।


पी53 द्वारा होने वाली भरपाई से कैंसर का खतरा कम हो जाता है। यदि सनबर्न लगातार होता रहता है तो पी53 में परिवर्तन होने लगता है और वह सूर्य की वजह से त्वचा को पहुंचे नुकसान की भरपाई नहीं कर पाता। ऐसे में त्वचा कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है।

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

प्रोसोपैग्नोसिया जैसे दिमागी रोग से ग्रस्‍त व्‍यक्ति को होती है पहचानने में दिक्‍कत

Disclaimer