Stomach Pain: पेट दर्द, बार-बार दस्त और थकान हो सकते हैं अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षण, हो जाएं सावधान

पेट में लगातार 1 सप्ताह तक दर्द और बार-बार दस्त होना पेट की गंभीर बीमारी 'अल्सरेटिव कोलाइटिस' के लक्षण हो सकते हैं। जानें क्या है ये बीमारी है किन लोगों को होता है इसका खतरा।
  • SHARE
  • FOLLOW
Stomach Pain: पेट दर्द, बार-बार दस्त और थकान हो सकते हैं अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षण, हो जाएं सावधान


अगर आप अक्सर होने वाले पेट दर्द से परेशान हैं, तो ध्यान दें। पेट दर्द के साथ दिखने वाले कुछ सामान्य लक्षण जैसे- बार-बार दस्त लगना, मल के साथ खून आना, थकान और उलझन आदि पेट की एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं, जिसे अल्सरेटिव कोलाइटिस कहते हैं। आमतौर पर पेट दर्द और दस्त की समस्या को लोग फूड पॉयजनिंग या अपच समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। मगर यदि ये समस्या 1 दिन से ज्यादा बनी रहे और दस्त के साथ खून भी आए, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और तुरंत डॉक्टर को दिखाकर उचित सलाह लेनी चाहिए। अल्सरेटिव कोलाइटिस आंतों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जो आंत में छाले हो जाने के कारण होती है। आइए आपको बताते हैं अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षणों और बचाव के बारे में।

क्या है अल्सरेटिव कोलाइटिस?

अल्सरेटिव कोलाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसके कारण व्यक्ति की बड़ी आंत में छाले हो जाते हैं। ये एक ऑटो इम्यून बीमारी है, यानी शरीर के प्रतिरक्षातंत्र की गलती की वजह से ये अल्सरेटिव कोलाइटिस की समस्या होती है। छालों के कारण आंतों में घाव हो जाते हैं और इससे खून निकलने लगता है। कई बार ये छाले अंदरूनी हिस्से में होते हैं, तो इसका पता भी नहीं चलता है। छालों के कारण कई बार आंतों में सूजन भी आ जाती है। इस रोग के होने पर व्यक्ति के लिए खाना-पीना बहुत तकलीफदेह हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:- इन 5 फूड्स के ज्यादा सेवन से हो सकता है पेट में अल्सर, बरतें सावधानी

किन्हें होता है अल्सरेटिव कोलाइटिस का खतरा?

अल्सरेटिव कोलाइटिस का खतरा उन लोगों को होता है, जिन लोगों का खानपान बहुत गलत होता है। बहुत अधिक मिर्च-मसालों वाली चीजें खाना, कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा ड्रिंक्स पीना, सिर्फ नॉन वेजिटेरयन फूड्स खाना, मैदे से बनी चीजें ज्यादा खाने आदि के कारण अल्सरेटिव कोलाइटिस की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गंदा पानी पीने और गंदगी में खाना बनाने वाले लोगों में भी इस रोगी की काफी संभावना पाई जाती है। कुछ चिकित्सक मानते हैं कि बहुत अधिक तनाव लेने के कारण भी आंतों का ये गंभीर रोग हो सकता है।

इम्यून सिस्टम की लापरवाही से भी होता है ये रोग

इसके अलावा ज्यादातर मामलों में अल्सरेटिव कोलाइटिस की समस्या का कारण इम्यून सिस्टम की लापरवाही होती है। जब किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम किसी खास वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने का प्रयास करता है, तो ये व्यक्ति के पाचन तंत्र (डाइजेस्टिव सिस्टम) के सेल्स पर भी आक्रमण करता है, जिसके कारण ये समस्या हो सकती है। इसके अलावा ये एक अनुवांशिक बीमारी है इसलिए परिवार के किसी सदस्य को ये बीमारी होने पर अन्य सदस्यों या आगे की पीढ़ियों को इस बीमारी का खतरा होता है।

इसे भी पढ़ें:- क्या हैं ऑटोइम्यून डिजीज, जिसमें आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ही आपको रोगी बनाने लगती है

अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षण

  • 1 सप्ताह या इससे ज्यादा समय तक पेट में लगातार हल्का या तेज दर्द
  • जल्दी-जल्दी दस्त लगना और थोड़ा सा दस्त होना
  • दस्त के साथ खून और मवाद आना इसका प्रमुख लक्षण है, मगर ये शुरुआती अवस्था में कई बार नहीं दिखाई देता।
  • भूख कम लगना या न लगना।
  • मितली और उल्टी की समस्या
  • लगातार वजन घटने लगना
  • जोड़ों में दर्द होना
  • त्वचा पर छाले या चकत्ते निकल आना
  • हर समय सुस्ती और थकान महसूस होना
  • कई बार रोगी को बुखार भी आता है।

Read more articles on Other Diseases in Hindi

 

Read Next

याददाश्त का दुश्‍मन है हाई ब्‍लड प्रेशर, जानें ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने के तरीके

Disclaimer