Doctor Verified

स्पोर्ट्स हर्निया होने पर दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Sports Hernia Symptoms: स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मेडिकल कंडीशन है, जो आमतौर पर इंजरी होने से खिलाड़ियों और एथलीट्स को होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्पोर्ट्स हर्निया होने पर दिखाई देते हैं ये 6 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Sports Hernia Symptoms: खेलकूद में भाग लेने वाले एथलीट्स अक्सर इंजरी का शिकार हो जाते हैं। खेलकूद के दौरान या फिजिकली ज्यादा एक्टिव होने के कारण होने वाली इंजरी कई बार गंभीर हो जाती है। स्पोर्ट्स हर्निया भी खेलकूद के कारण होने वाली समस्या है। हाल ही में पता चला है कि इंडियन क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव भी स्पोर्ट्स हर्निया से पीड़ित हैं। यह समस्या स्पोर्ट्स पर्सन या एथलीट्स को ही होती है। स्पोर्ट्स हर्निया में सही समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज आगे चलकर गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खेलकूद के दौरान मांसपेशियों में चोट लगने के कारण स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या होती है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं स्पोर्ट्स हर्निया के लक्षणों के बारे में।

स्पोर्ट्स हर्निया क्या है?- What is Sports Hernia in Hindi

बाबू इश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं, "स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मेडिकल कंडीशन है, जो आमतौर पर इंजरी होने से खिलाड़ियों और एथलीट्स को होती है। ऐसी स्थिति होने पर मांसपेशियों में खिंचाव आने के साथ ही साथ जोड़ों में भी दर्द होता है। ऐसी स्थिति होने पर खिलाड़ी को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।" इस समस्या में सॉफ्ट टिशु इंजरी होती है, जिससे ग्रोइन यानि पेट के निचले हिस्से और जांघ के बीच के भाग पर प्रभाव पड़ता है। एक ही जगह पर कई बार चोट लगने पर भी स्पोर्ट्स हर्निया की स्थिति बन सकती है।

Sports Hernia Symptoms

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में हर्निया की समस्या होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, डॉक्टर से जानें इसके कारण और इलाज

स्पोर्ट्स हर्निया के लक्षण- Sports Hernia Symptoms in Hindi

स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या में दिखने वाले कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • पैर की मांसपेशियों में तेज दर्द और चलने में दिक्कत
  • दर्द के साथ सुस्ती और जलन
  • पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द
  • अंडकोष और जांघ के भीतरी हिस्से में तेज दर्द
  • दौड़ने, चलने, लात मारने पर तेज दर्द
  • खांसने पर तेज दर्द

स्पोर्ट्स हर्निया कई बार अचानक मुड़ने या फिर तेज भागने के कारण भी हो सकती है। इस स्थिति में सॉफ्ट टिश्यू पर प्रभाव पड़ सकता है, जिससे यह हर्निया हो सकती है। रेस्लिंग करने या फिर कोई भारी सामान उठाने के चलते भी यह समस्या हो सकती है। आमतौर पर यह समस्या एथलीट्स और खिलाड़ियों को होती है। मॉर्डन इलाज के जरिए इस समस्या को ठीक होने में कम से कम 6 से 8 महीने का समय लग सकता है। स्पोर्ट्स हर्निया के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

Brain Tumor Treatment: बिना चीरा लगाए इस तरह होता है ब्रेन ट्यूमर का इलाज, जानें इस तकनीक को व‍िस्‍तार से

Disclaimer