गर्मियों में बनाएं तरबूज का फेस जेल, रोज चेहरे पर लगाने से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

Soothing Watermelon Gel Benefits for Skin:तरबूज का फेस जेल चेहरे से एक्सट्रा ऑयल हटाने में मदद करता है, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: May 11, 2023 13:37 IST
गर्मियों में बनाएं तरबूज का फेस जेल, रोज चेहरे पर लगाने से चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Watermelon Gel Benefits For Skin: गर्मी के मौसम में तेज धूप, हीट वेव, पसीना और गर्म हवाओं का असर सबसे ज्यादा स्किन पर पड़ता है। तेज धूप की वजह से गर्मी में त्वचा झुलस जाती है। झुलसी हुई त्वचा न सिर्फ बेजान दिखती है, बल्कि ड्राई भी हो जाती है। यही कारण है कि गर्मी में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ, स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है। समर स्किन केयर में लोग कई तरह की सनस्क्रीम, लोशन और ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाले ये स्किन केयर प्रोडक्ट बाहर (Summer Skin Care Products) से देखने में सुंदर तो लगते हैं, लेकिन अंदर की जेब ढीली कर जाते हैं। ऐसे में जरूरी है चेहरे के लिए कुछ नैचुरल ट्राई किया जाए। गर्मी के मौसम में आप भी स्किन के लिए कुछ नैचुरल खोज रहे हैं, तो तरबूज का जेल ट्राई कर सकते हैं। तरबूज का जेल स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ पिंपल्स और एक्ने से भी छुटकारा दिलाता है। खास बात यह है कि इसे आप 100 % नैचुरल तरीके से घर पर ही बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे तरबूज का फेस जेल बनाने का तरीका और चेहरे पर तरबूज का फेस जेल लगाने के फायदों के बारे में।

तरबूज का फेस जेल कैसे बनाएं?

वैसे तो आज बाजार में कई कंपनियों के तरबूज के फेस जेल मौजूद हैं, लेकिन कई बार इस तरह के प्रोडक्ट में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करके आप तरबूज का फेस जेल घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः Jawed Habib ने बताया बालों को शैंपू करने का सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे रेशमी और मुलायम

सामग्री की लिस्ट

  • तरबूज - 2 से 4 स्लाइज (बड़े साइज के)
  • खीरा - 1 बड़ा पीस
  • विटामिन-ई कैप्सूल - 1 पीस
  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच

Soothing watermelon gel benefits for skin in hindi

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले ब्लेंडर की मदद से तरबूज और खीरे का जूस निकाल लें।
  • अगर आप फ्रेश एलोवेरा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका भी जेल निकालें।
  • अब बड़ी कटोरी या बाउल लें और इसमें तरबूज का जूस और एलोवेरा जेल डालें।
  • अब इस मिश्रण में विटामिन ई कैप्सूल का जेल निकालकर अच्छे से मिलाएं।
  • जब ये तीनों चीजें सही तरीके से मिल जाएं, तो इसमें खीरे का जूस डालें।
  • इसे 1 से 2 घंटों के लिए फ्रीजर में स्टोर करके रखें।
  • चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए आपका तरबूज का फेस जेल तैयार हो चुका है।
  • आप रात को सोने से पहले चेहरे पर तरबूज का जेल लगाएं और सुबह पानी से धो लें।
  • गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस जेल का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं।

चेहरे पर तरबूज के जेल के फायदे - Benefits of Watermelon Gel For Skin

  1. इस फेस जेल में लाइकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह गर्मी में होने वाले पिंपल्स और एक्ने को ठीक करने में मदद करता है।
  2. यह जेल त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करके स्किन पोर्स का साइज कम करता है, जिससे स्किन यंग नजर आती है।
  3. धूप, धूल और मिट्टी के कारण होने वाली डेड स्किन को हटाने में भी तरबूज का फेस जेल काफी फायदेमंद होता है।
  4. धूप और हीट वेव के कारण जिन लोगों की स्किन पर टैनिंग हो जाती है। यह जेल उनके के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।
  5. तरबूज के जेल में विटामिन सी होता है, जो त्वचा की रंगत को भी निखारने में मदद करता है।

 

नोट : गर्मियों के मौसम में तरबूज या अन्य किसी भी फ्रूट का फेस जेल या फेस पैक बनाते और इस्तेमाल करते समय पैच टेस्ट जरूर करें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको स्किन में जलन, खुजली और दाने का अनुभव होता है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer