आर्टिफिशियल मसल्‍स का जल्‍द होगा निर्माण

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नए हाइब्रिड पॉलिमर की खोज की है, जो मनुष्‍य में आर्टिफिशियल मसल्‍स के निर्माण में मददगार साबित हो सकता है, आइए जानें कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
आर्टिफिशियल मसल्‍स का जल्‍द होगा निर्माण

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नए हाइब्रिड पॉलिमर की खोज की है, जो इंसानों में आर्टिफिशियल मसल्‍स के निर्माण में मददगार साबित हो सकता है। जल्द ही इस हाइब्रिड पॉलिमर से तैयार इन आर्टिफिशियल मसल्‍स के जरिए शरीर को लाइफ-सेविंग मेडिसिन, बायो-मोलेक्युल्स और अन्य केमिकल प्रदान किये जा सकेंगे।
muscles in hindi

शोध के अनुसार

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों द्वारा विकसित यह नया हाइब्रिड पॉलिमर दो भिन्न तरह के पॉलिमरों (मजबूत बॉन्ड वाले और कमजोर बॉन्ड वाले पॉलिमर) को बेहद कुशलता से संयुक्त कर तैयार किया गया है। अध्ययन के वरिष्ठ लेखक वैज्ञानिक सैमुअल आई स्टप के अनुसार, हमने बेहद सूक्ष्म आकार के कम्पार्टमेंट की मदद से एक बिल्कुल नए और चौंकाने वाले हाइब्रिड पॉलिमर का निर्माण किया है। इस पॉलिमर को नष्ट भी किया जा सकता है और केमिकल प्रक्रिया के जरिए बार-बार पुनर्निर्मित भी किया जा सकता है।


हाइब्रिड पॉलिमर के फायदे  

शोधार्थियों ने कहा है कि पॉलिमर को बिल्कुल नए तरीके से निर्मित करने की दिशा में यह अहम उपलब्धि है। साथ ही पॉलिमर के केमिकल बॉन्ड और उनके अणुओं की संरचना को नियंत्रित भी किया जा सकता है। शोधार्थियों ने बताया कि इस हाइब्रिड पॉलिमर की मदद से बिल्कुल अलग गुणों वाले पदार्थो को निर्मित किया जा सकता है, जैसे उन पदार्थों को बार-बार नष्ट कर बार-बार निर्मित करना, जो इस हाइब्रिड पॉलिमर की उपयोगिता को व्यापकता प्रदान करेगा।

Image Source : Getty
Read More Articles on Health News in Hindi

Read Next

हाथ-पैर काटे बिना होगा अब सारकोमा के मरीजों का इलाज

Disclaimer