पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है, भरपूर मात्रा में पानी पीकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। पानी हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है।
आदमी यह भूल जाता है कि उसने कितना पानी पिया है और कितना पानी उसे पीना है, लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान मिल गया है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा 'स्मार्ट बोतल' बनाया है जो आपके स्मार्टफोन के साथ संपर्क कायम कर यह बताएगा कि रोजाना आपको कितना पानी पीने की जरूरत है।
यह 'स्मार्ट बोतल' अमेरिकी कंपनी द्वारा निर्मित की गई है। कंपनी ने इसको 'ब्लूफिट' नाम दिया है। 'ब्लूफिट' नाम यह बोतल प्रतिदिन व्यक्ित के वजन, उम्र, तापमान और नमी के आधार पर उसके पानी की जरूरत का आकलन करेगी।
पर्याप्त पानी नहीं होने पर शरीर की प्रत्येक कोशिका प्रभावित होती है। इससे मेटाबोलिज्म और मस्ितष्क की गतिविधियों पर असर पड़ता है। कंपनी ने कहा कि ब्लूफिट आपको इस मुश्िकल से दूर रखेगी।
साथ ही यह इस बात का भी आकलन कर लेगी कि आपको कितने पानी की जरूरत है और आपने कितना पानी पी रखा है। निर्माता ने दावा किया है कि ब्लूफिट का ऐप पानी की जरूरत का आकलन करता है जिससे व्यक्ित का वजन, उम्र, तापमान, नमी आदि शामिल है।
स्मार्ट बोतल के प्रयोग करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी साथ ही कई खतरनाक बीमारियों से बचाव हो सकेगा।
Read More Health News In Hindi