गलत तरीकों से घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से आपकी स्किन केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स से कहीं ज्यादा खराब हो सकती है। इंटरनेट पर कई ऐसे घरेलू नुस्खे मौजूद होते हैं, जिसे आप घर पर आसानी से आजमा सकते हैं। इन्हीं कारणों से अधिकतर लोग घरेलू नुस्खों की ओर आकर्षित हो जाते हैं। लेकिन इन्हीं नुस्खों का अगर आपने गलत ढंग से इस्तेमाल किया, तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इंटरनेट पर मौजूद नुस्खों में एप्पल साइडर विनेगर, दूध और नींबू का इस्तेमाल करना बेस्ट (Skin Care Tips) बताया गया है। ये चीजें आपको बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए लोगों को लगता है कि आप इसके इस्तेमाल से खुद को खूबसूरत बना सकते हैं। लेकिन अगर आप इन चीजों का लंबे समय (Natural ingredients that are bad for skin) तक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन खराब भी हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लंबे समय तक स्किन (Skin Care Mistakes) पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
1. एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar)
इंटरनेट पर आपने कई लेख में पढ़ा होगा कि एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से मुंहासे की समस्या को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं, कई लोग को इससे मस्से हटाने का भी दावा करते हैं। हालांकि, इस बात में दोराय नहीं है कि एप्पल साइडर विनेगर स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, लेकिन इसका डायरेक्ट इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। स्किन पर एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करने के लिए इसमें एप्पल साइडर विनेगर के बराबर मात्रा में पानी को मिलाकर लगाएं। अगर आप बिना पानी मिलाए इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करते हैं, तो इससे आपकी स्किन खराब हो सकती है। दरअसल, एप्पल साइडर विनेगर में एसिडिटी की मात्रा हाई होती है, हाई लेवल एसिडिटी की वजह से स्किन में जलन और खुजली जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में होठों पर जमा पपड़ी को दूर करने के 3 आसान घरेलू उपाय, सूखे होठों की समस्या होगी दूर
टॉप स्टोरीज़
2. एग व्हाइट (Egg Whites)
चेहरे पर व्हाइट एग का इस्तेमाल करने से स्किन लंबे समय तक चिकनी रहेगी। यह दावा कई साइट द्वारा किया जा चुका है। कच्चे अंडे के अधिक इस्तेमाल से आप साल्मोनेला से संक्रमित हो सकते हैं। मुंह के आसपास ज्यादा देर तक कच्चे घंटे रखने से बहुत ही आसानी से आपकी बड़ी आंत में संक्रमण पैदा हो सकता है। इसके अलावा स्किन पर भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। खासतौर पर यह खतरा तब सबसे ज्यादा रहता है, जब आपकी स्किन पर घाव हो। किसी तरह के कट लगे हुए स्किन पर अगर आप कच्चे अंडे का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। इसलिए अधिक कच्चे अंडों के इस्तेमाल से बचें।
3. दालचीनी (Cinnamon)
दालचीनी के फायदों के बारे में आपने कई बार सुना होगा। कई लोग इस बात का दावा करते हैं कि दालचीनी के पाउडर को स्किन पर लगाने से स्किन संक्रमण मुक्स होता है। लेकिन अगर आप बार-बार स्किन पर दालचीनी पाउडर लगाते हैं, तो इससे स्किन पर जलन और खुजली जैसी समस्या हो सकती है। हालांकि, दालचीनी के एंटीमाइक्रोबियल मौजूद होते हैं, जो घाव को भरने में लाभकारी साबित हो सते हैं। अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो इससे आपको कई सारी समस्याएं हो सकती हैं। मसालों जैसी चीजें चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें - क्या आपकी स्किन भी हो चुकी है डार्क? इन 2 फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन पर आएगा निखार
4. नींबू (Lime Juice)
स्किन पर मौजूद मुंहासे और हाइपरपिगमेंटेशन ( झाई ) जैसी समस्याओं को दूर करने में नींबू काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन यह आधा-अधूरा सच है। नींबू का रस स्किन पर लगाने से जलन हो सकती है। इसके अलावा सिर्फ नींबू का रस अगर आप स्किन पर लगाते हैं, तो आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। स्किन पर खट्टे फलों का जूस इस्तेमाल करने से कई समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप स्किन को बेदाग करने के लिए बार-बार नींबू अपने चेहरे पर लगा रहे हैं, तो अपनी इस आदत को आज से ही छोड़ दें। इससे आपको तमाम परेशानियां हो सकती हैं।
स्किन पर निखार पाने के लिए किसी भी तरह के घरेलू नुस्खों को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। ताकि आप अपनी स्किन को अन्य समस्याओं से बचा सकें।
Read more articles on Skin Care in Hindi