एक नई शोध में दावा किया गया है कि गाना गाने से अल्जाइमर रोगी की दिमागी सक्रियता पर सकारात्मक असर पड़ता है। शोध के आधार पर बताया गया है कि संगीत से निकलने वाली तरंगे अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्तियों के मस्तिष्क की क्रियाशीलता को बढ़ाती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि अल्जाइर आमतौर पर एक समय के बाद होने वाली बीमारी है, इसमें व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है। हालांकि यह बीमारी कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है।
अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता लिंडा मेगुरी ने अध्ययन के बारे में लिखा कि संगीत अल्जाइमर रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी द्वारा किया गए इस अध्ययन का मकसद गाना गाने से अल्जाइमर रोगियों को होने वाले फायदे के बारे में पता लगाना था।
अध्ययन से यह भी पता चला कि हफ्ते में तीन बार 50 मिनट तक संगीत सुनने और गाना गाने से डिमेंशिया की परेशानी में भी राहत मिलती है। डिमेंशिया से संबंधित इस अध्ययन में डिमेंशिया के 18 रोगियों को चार महीने तक प्रत्येक हफ्ते होने वाले संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
Read More Health News in Hindi