गाना गाने से बढ़ सकती है अल्‍जाइमर रोगी की दिमागी सक्रियता

हाल ही में हुए एक अध्‍ययन से पता चला है कि अल्‍जाइमर रोगियों के लिए गाना गाना और गाना सुनना दोनों ही फायदेमंद होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
गाना गाने से बढ़ सकती है अल्‍जाइमर रोगी की दिमागी सक्रियता


singing is benificial for alzheimer patientsएक नई शोध में दावा किया गया है कि गाना गाने से अल्‍जाइमर रोगी की दिमागी सक्रियता पर सकारात्‍मक असर पड़ता है। शोध के आधार पर बताया गया है कि संगीत से निकलने वाली तरंगे अल्‍जाइमर से पीड़ि‍त व्‍यक्तियों के मस्तिष्‍क की क्रियाशीलता को बढ़ाती है।


शोधकर्ताओं ने बताया कि अल्‍जाइर आमतौर पर एक समय के बाद होने वाली बीमारी है, इसमें व्‍यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है। हालांकि यह बीमारी कम उम्र के लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है।


अध्‍ययन के प्रमुख शोधकर्ता लिंडा मेगुरी ने अध्‍ययन के बारे में लिखा कि संगीत अल्‍जाइमर रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। वर्जीनिया में जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी द्वारा किया गए इस अध्‍ययन का मकसद गाना गाने से अल्‍जाइमर रोगियों को होने वाले फायदे के बारे में पता लगाना था।


अध्‍ययन से यह भी पता चला कि हफ्ते में तीन बार 50 मिनट तक संगीत सुनने और गाना गाने से डिमेंशिया की परेशानी में भी राहत मिलती है। डिमेंशिया से संबंधित इस अध्‍ययन में डिमेंशिया के 18 रोगियों को चार महीने तक प्रत्‍येक हफ्ते होने वाले संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

 

 

 

 

 


Read More Health News in Hindi

Read Next

समय से पहले बूढ़ा बना सकता है अवसाद

Disclaimer