ये 5 संकेत नजर आए, तो समझ लें गलत स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं आप

गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करने से त्‍वचा खराब हो सकती है। जान‍िए कौन से हैं वे लक्षण ज‍िससे पता चलता है क‍ि आपका स्‍क‍िन केयर रूटीन सही नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत नजर आए, तो समझ लें गलत स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं आप


Wrong Skin Care Routine Signs: स्‍क‍िन को हेल्‍दी रखने के ल‍िए अच्‍छा स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करना चाह‍िए। लेक‍िन हर क‍िसी को स्‍क‍िन केयर रूटीन को फॉलो करना नहीं आता। लोग खुद से या इंटरनेट के माध्‍यम से गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन देखकर फॉलो करने लगते हैं। गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन के कारण उनकी त्‍वचा खराब हो जाती है। गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन को लंबे समय तक फॉलो करने के कारण स्‍क‍िन सेल्‍स डैमेज होने लगते हैं। गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन के कारण एज‍िंग साइन्‍स जैसे- फाइन लाइन्‍स और झुर्र‍ियां भी नजर आ सकती हैं। ऐसे ही कुछ अन्‍य लक्षण हैं जो बताते हैं क‍ि आप भी गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं। चल‍िए आपको बताते हैं ऐसे 5 संकेत और सही स्‍क‍िन केयर रूटीन को फॉलो करने का तरीका।   

wrong skin care routine

गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करने के लक्षण- Wrong Skin Care Routine Signs

  1. त्‍वचा ड्राई होना: स्‍क‍िन केयर रूटीन के गलत स्‍टेप्‍स फॉलो करने के कारण त्‍वचा में ड्राईनेस नजर आ सकती है।
  2. एक्‍ने बढ़ जाना: जब स्‍क‍िन केयर रूटीन सही नहीं होता, तो केम‍िकल्‍स के कारण एक्‍ने की समस्‍या बढ़ जाती है।
  3. त्‍वचा में रेडनेस होना: गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन की वजह से त्‍वचा में रेडनेस नजर आने लगती है। 
  4. त्‍वचा का ज्‍यादा ऑयली होना: स्‍क‍िन टाइप के मुताब‍िक प्रोडक्‍ट्स को न चुनने के कारण त्‍वचा ज्‍यादा ऑयली नजर आ सकती है। 
  5. जलन या सूजन होना: हमारी त्‍वचा बहुत नाजुक होती है। गलत स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करने के कारण त्‍वचा में जलन या सूजन जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। 

स्किन केयर रूटीन के 5 स्टेप्स- Steps of Skin Care

स्‍क‍िन केयर रूटीन के 5 जरूरी स्‍टेप्‍स को आगे व‍िस्‍तार से जानेंगे- 

  • स्‍क‍िन केयर रूटीन का पहला स्‍टेप है क्‍लींज‍िंग। क्‍लींज‍िंग की मदद से त्‍वचा की सारी गंदगी न‍िकल जाती है। 
  • क्लींजिंग के बाद आपको टोनर अप्‍लाई करना चाह‍िए। टोनर की मदद से त्‍वचा को हाइड्रेट करने में मदद म‍िलती है।
  • टोनर के बाद सीरम अप्‍लाई क‍िया जाता है। सीरम आपको धूल, प्रदूषण और यूवी रेज से बचाने में मदद करता है।  
  • अगला और जरूरी स्‍टेप है मॉइश्चराइजर अप्‍लाई करना। इसकी मदद से त्‍वचा में नमी बनी रहती है। यह स्‍टेप ब‍िल्‍कुल म‍िस न करें। 
  • इसके बाद अगला स्‍टेप है सनस्‍क्रीन अप्‍लाई करना। सनस्‍क्रीन लगाने से यूवी क‍िरणों से होने वाले नुकसान से बचाव होता है।

इसे भी पढ़ें- ये हैं स्किन केयर रूटीन के 7 जरूरी स्टेप्स, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें फॉलो

सही स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करने के फायदे- Benefits Of Following Correct Skin Care Routine 

  • सही स्‍क‍िन केयर रूटीन फॉलो करेंगे, तो एक्‍ने और रैशेज जैसी समस्‍याएं नहीं होंगी। 
  • स्‍क‍िन केयर रूटीन के सभी स्‍टेप्‍स ठीक से फॉलो करेंगे, तो एज‍िंग साइन्‍स से बचाव होगा। 
  • डार्क स्‍पॉट्स की समस्‍या नहीं होगी। त्‍वचा मुरझाई हुई नजर नहीं आएगी। 
  • त्‍वचा को फ्रेश और ग्‍लोइंग बनाने के ल‍िए स्‍क‍िन केयर रूटीन का अहम क‍िरदार होता है।
  • स्‍क‍िन केयर रूटीन की मदद से आप त्‍वचा में होने वाली समस्‍याओं को जल्‍दी ठीक कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

चेहरे पर गुलाब जल कब लगाना चाहिए? जानें सही समय जिससे आएगा निखार

Disclaimer