मौजूदा वक्त में महिला हो या पुरुष सभी अपनी स्किन को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते। फिर चाहे वे महंगे से महंगे फेयरनेस उत्पादों का प्रयोग हो या फिर अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए दादी मां सुझाए गए द्वारा नुस्खे। बहुत सी महिलाएं बढ़ती उम्र में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से भी नहीं चूकती हैं। सदियों से ऐसी धारणा रही है कि घर के प्रयोग में आने वाली वस्तुओं से चेहरे को चमकाना आसान होता है और ये घरेलू नुस्खे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं डालते हैं। लोग बरसों से दमकती और निखरी त्वचा के लिए अक्सर इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं और करते आ भी रहे हैं लेकिन हर बार ये नुस्खे कामयाब हो इसकी कोई स्पष्ट गारंटी नहीं है क्योंकि कई बार इन घरेलू चीजों से हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है और उसके पीछे कारण है हमारी त्वचा की विशेषता। अगर आप सोच रहे हैं कि घर में रखी किन चीजों को चेहरे पर लगाने से नुकसान पहुंच सकता है तो इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ आम चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
घर में रखी ये आम चीजें आपकी स्किन को पहुंचाती है नुकसान
नींबू
हर भारतीय घर में गर्मियों के मौसम में नींबू आम मिलता है। शिकंजी बनाने से लेकर सलाद के स्वाद को बढ़ाने में नींबू बहुत मदद करता है। लेकिन नींबू सिर्फ आपकी जुबान को ही संतुष्ट नहीं करता बल्कि ब्यूटी रूटीन में भी काम आता है। कई घरेलू नुस्खों में काम आने वाला नींबू आपकी स्किन के लिए कभी-कभार हानिकारक भी हो सकता है। जी हां, ये कोई मिथ नहीं है बल्कि कुछ घरेलू चीजों के इस्तेमाल से आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। अक्सर महिलाएं नींबू का इस्तेमाल नेचुरल ब्लीच के रूप में करती है लेकिन वह इस बात को नहीं जानती कि चेहरे पर सीधा नींबू लगाने से चेहरे की स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चेहरे पर नींबू लगाकर धूप में बाहर निकलने से स्किन पर केमिकल रिएक्शन होता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन को काफी हानि पहुंचती है और स्किन झुलस जाती है। इसलिए कभी भी बाहर निकलते वक्त चेहरे या स्किन पर नींबू न लगाएं।
इसे भी पढ़ेंः गर्दन और छाती के कालेपन को घर के बने नेचुरल क्लींजर, टोनर और नेक स्क्रब से करें साफ, जानें इसे बनाने का तरीका
टॉप स्टोरीज़
हल्दी
चेहरे को चमकाने के लिए कई लोग हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। शादी-पार्टियों में लोग हल्दी से बने फेस पैक का भी इस्तेमाल करते हैं। अक्सर दादी मां का नुस्खे में भी चमकदार स्किन के लिए हल्दी लगाने को कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर ज्यादा हल्दी लगाना आपकी स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।अक्सर हल्दी का प्रयोग स्किन पर ग्लो लाने के लिए किया जाता हैं लेकिन जिन लोगों की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती हैं उन्हें हल्दी का प्रयोग कम ही करना चाहिए। हल्दी की तासीर गर्म होती है और स्किन पर हल्दी लगाने से स्किन फटने लगती है, खासकर गर्मियों में। इसलिए हल्दी के ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंचता हैं।
चंदन
चंदन को उसके ठंडे गुणों के लिए जाना जाता है और इसका प्रयोग स्किन पर ग्लो लाने के लिए काफी समय से होता आ रहा है। चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से पर चंदन के प्रयोग से स्किन पर ठंडक बनी रहती है और खराब स्किन को बेहद ही आराम मिलता है। हालांकि चंदन की महक बहुत तेज होती है, जिसे स्किन के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं माना जाता है।
इसे भी पढ़ेंः हफ्ते भर में चेहरे की ढलती स्किन पर आ सकता है ग्लो, फॉलो करें 10 टिप्स का ब्यूटी मंत्र
नमक
आपने बहुत बार सुना होगा कि लोग स्किन चमकाने के लिए कई सारे केमिकल प्रोडक्ट के बजाए इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लोग घर पर स्क्रब बनाने के लिए इन घरेलू नुस्खों में नमक का प्रयोग करते है, जो कि स्किन के लिए काफी खतरनाक साबित होता हैं। दरअसल वे इस बात को नहीं जानते हैं कि हमारी स्किन काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है, जिसपर नमक का प्रयोग स्किन को छील सकता है। इतना ही नहीं स्किन पर दरदरे नमक का प्रयोग घाव का खतरा पैदा कर सकता है।
Read More Articles On Skin Care in Hindi