जानिए 80 साल के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कैसे दिया कोरोना को मात, ठीक होने के बाद ट्विटर डाली ये तस्‍वीरें

गुजरात में कभी तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे पूर्व मुख्‍यमंत्री शंकरसिंह वाघेला की एक ट्विटर पोस्‍ट वायरल हो रही है।

Atul Modi
Written by: Atul ModiUpdated at: Jul 23, 2020 20:40 IST
जानिए 80 साल के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कैसे दिया कोरोना को मात, ठीक होने के बाद ट्विटर डाली ये तस्‍वीरें

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

80 साल की उम्र में कोरोना वायरस (COVID-19) को हराने के कुछ दिनों बाद ही, अनुभवी राजनीतिज्ञ और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला तेजी से तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। ट्विटर पर एक हालिया पोस्ट में, वाघेला ने तस्‍वीरें शेयर की है। जो दिखाती हैं कि वह अपने फिटनेस को लेकर कितने एक्टिव हैं। उनकी ये तस्‍वीरों को देखकर युवा भी आश्चर्यचकित हैं, उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

दरअसल, पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शंकरसिंह वाघेला जून के अंतिम सप्ताह में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिटनेस को लेकर सकारात्‍मक रूख रखने वाले इस बुजुर्ग नेता की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हुआ और वे जल्द ही ठीक हो गए और 6 जुलाई को अस्पताल से उन्‍हें डिसचार्ज कर दिया गया।

वाघेला ने ट्विटर पर डाली पोस्‍ट

अब वाघेला ने ट्विटर पर यह साबित करने के लिए कदम उठाया कि वह कितने फिट हैं। नेता ने जो एक तस्वीर साझा की, उसमें वाघेला को भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे में 80 वर्षीय वाघेला एक बारबेल उठाते हुए दिख रहे हैं। उन्‍होंने फोटो कैप्‍शन गुजराती में लिखा है, जिसमें कहा है- "बॉडी फिट + माइंड फिट = लाइफ हिट"।

वाघेला को उनकी दो तस्वीरों वाली पोस्‍ट को ट्विटर पर 2 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। अस्पताल से छुट्टी के बाद, वाघेला गांधीनगर में अपने निवास पर लौट आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देने के लिए एक वीडियो साझा किया।

वाघेला, जो एक स्व-घोषित फिटनेस एन्थूज़ीऐस्ट हैं। उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उन्‍हें न तो उच्च रक्तचाप था न ही डायबिटीज की समस्‍या थी। वह खाने-पीने में बिल्‍कुल परहेज नहीं करते थे, बहुत सारा दूध पी रहे थे। इस तरह से वो इतनी उम्र होने के बाद भी कोरोना वायरस को हरा दिया।

Read More Articles On Health News In Hindi

Disclaimer