एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस के भी सभी दिवाने हैं। हालांकि शाहरुख खान की उम्र अब 50 साल से ऊपर है। बावजूद इसके शाहरुख खान की बॉडी इतनी फिट और स्लिम है कि वो आज भी बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए अभिनेताओं को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म रईस उनकी फिटनेस को साफ देखा जा सकता है। इसके पीछे का कारण सिर्फ उनकी मेहनत और लगन है। पिछले दिनों शाहरुख के ट्रेनर ने भी ये बात कही थी कि शाहरुख जब अपने जिम में आते हैं तो एक आम इंसान की करते व्यवहार करते हैं। उन्हें जो चीज सिखाई जाती उसे बड़ी ही लगन और गंभीरता से लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल की 60 की उम्र में 30 जैसी फिटनेस का क्या है राज! जानिए
Went to Body Sculptor Bandra first time. Worked out & they serve healthy dinner too.
शाहरूख खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहते हैं, इसीलिए उन्होंने अपने घर में ही बहुत ही शानदार जिम बना रखा है, जहां पर वो प्रतिदिन वर्कआउट करते हैं। हमेशा स्लिम और फिट रहने वाले शाहरूख की का ये फिटनेस सीक्रेट भी है। इससे ये बात भी जाहिर होती है कि शाहरूख में जिम का क्रेज बहुत ज्यादा है। आज हम शाहरूख प्रशंसकों को उनके बारे में ऐसी बात बताने जा रहो हैं जो शायद ही किसी को पता होगी। आपने बाकी एक्टर्स के बारे में ये सुना होगा कि वो कभी किसी जिम में गए हैं या फिर किसी एक्सपर्ट के पास जाकर अपनी योग और दूसरे एक्सरसाइज करते नजर आते हैं। मगर शाहरूख खान पहली बार अपने घर की जिम से निकलकर किसी दूसरे जिम में गए हैं। यह जानकारी खुद शाहरूख ने दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रशांत नाम के एक व्यक्ति के जिम में पहुंचे हैं। उन्होनें प्रशांत का परिचय अपने प्रशंसकों से कराया है। साथ ही शाहरूख ने ये बात भी बताई है कि वह पहली बार किसी जिम में पहुंचे हैं। उन्होंने जिम की तारीफ करते हुए लोगों को जिम ज्वाइन करने की अपील की है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source: Getty
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi