आजकल हर कोई खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहता है। अगर महिलाओं में कपड़े चुनने की बात करें तो उन्हें ऐसे कपड़े पसंद आते हैं जो उन्हें सबसे अलग दिखाएं और जो किसी ने ज्यादा पहने भी नहीं हो। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो सीक्वीन वर्क आपके लिए है। यह न सिर्फ आजकल ट्रेंड में है बल्कि आपको भीड़ से अलग दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में आपको चाहे किसी नाइट पार्टी में जाना हो या फिर किसी इवेंट में, सीक्वीन वर्क आपको सबसे स्टाइलिश और अलग दिखाएगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे पहनने के कुछ नियम भी हैं। इन्हें न फॉलो किया जाए तो ड्रेस को अनाकर्षक होते देर नहीं लगती। आज हम आपको इस ट्रेंड से जुड़े कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं।
ये नियम फॉलो करें
- सिंगल पीस सीक्वीन ड्रेस पर ओवरऑल सीक्वेंस वर्क ठीक लगेगा।
- पूरा सीक्वीन वर्क नहीं चाहतीं तो सिंपल ड्रेस पर सीक्वीन वर्क वाला कोट या जैकेट पहनें।
- पहली बार कुछ हिचकिचाहट हो तो शुरुआत बेल्ट, नेकलेस, इयरिंग्स, शूज या हैट करें।
- स्टाइलिश सूट पुराना हो जाए या किसी ड्रेस से बोर हो गई हों तो सीक्वीन वर्क वाले दुपट्टे या जैकेट के साथ पेयर करें और पाएं नया लुक।
- सीक्वीन वर्क मेटालिक शेड्स के साथ आता है। गोल्डन या सिल्वर, किस तरह के सीक्वीन का कॉम्बिनेशन किस ड्रेस के साथ कर रही हैं, यह भी ध्यान रखें।
ऐसा बिलकुल न करें
- सीक्वीन वर्क के आउटफिट के साथ इसी तरह के फुटवेयर या एक्सेसरीज न पहनें वर्ना पूरा लुक भड़कीला नजर आएगा।
- ऐसे वर्क के साथ लाइट और नॉन ग्लिटरी एक्सेसरीज रखें।
- मेकअप हेवी न हो। सीक्वीन ड्रेस के साथ ग्लिटरी आई मेकअप सही आइडिया नहीं है। ऐसे में मेकअप न्यूट्रल या लाइट होना चाहिए, तभी ड्रेस उभर कर आएगी।
- एक से जयादा मेटालिक कलर्स न पहनें। गोल्डन ड्रेस के साथ सिल्वर जैकेट या ब्लैक सीक्वीन वर्क के साथ किसी और कलर की सीक्वीन एक्सेसरीज को न कहें।
ऑफिस पार्टी के लिए टिप्स
- अगर ऑफिस के बाद पार्टी में जाना है तो सुबह रेगुलर डेनिम जींस और खूबसूरत ब्लैक टॉप पहनें और शाम की पार्टी के लिए सीक्वीन वर्क वाली जैकेट साथ में रख लें।
- पार्टी से पहले मीटिंग है तो फॉर्मल पैंट सूट पहनें और कोट के नीचे सीक्वीन टॉप पहन लें। पार्टी में फॉर्मल कोट हटा सकती हैं।
- सॉलिड कलर पैंट्स के साथ सीक्वीन टॉप आपको पार्टी का स्टार बना देगा।
- अगर आप सलवार-सूट पहनती हैं तो साथ में सीक्वीन कार्डिगन या श्रग भी आपके लुक को डिफरेंट बना सकता है।
कैजुअल वेयर में सीक्वीन
सीक्वीन ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट लें। कैजुअल लुक के लिए सीक्वीन वर्क वाले आउटफिट के साथ स्नीकर या स्पोट्र्स शूज पहन सकती हैं। सीक्वीन वर्क के आउटफिट के साथ लॉन्ग शर्ट पहनें, शर्ट कंट्रास्ट कलर में होनी चाहिए।
ऐसा हो हेयरस्टाइल
ड्रेस हाईनेक है तो पोनीटेल या मैसी बन अच्छा लगेगा। नेक रेगुलर राउंड या वी शेप में है तो साइड बन भी बना सकती हैं। खुला वेवी हेयरस्टाइल भी ऐसी ड्रेस पर अच्छा लगेगा। खुले बालों को नीचे की तरफ हलका रोल या कर्ल करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fashion and Beauty In Hindi