क्या आपने कभी गौर किया है कि समंदर किनारे छुट्टियों बिताने के बाद आप एकदम तरोताजा महसूस करने लगते हैं। यह असर केवल काम के दबाव से दूर रहने का ही नहीं, बल्कि समंदर किनारे छुट्टियों मनाने का भी है।
'एक्सटर यूनिवर्सिटी' के नए अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इसका वैज्ञानिक कारण पेश किया है कि आखिर क्यों समंदर किनारे छुट्टियों मनाने के बाद लोग ताजगी और स्फूर्ति से भर जाते हैं। पुख्ता निष्कर्ष प्राप्त करने के लिए शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों पर एक अध्ययन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को तीन होटल कमरों की तस्वीर दिखाई।
पहले कमरे की खिड़की से समंदर का नजारा दिखता था, दूसरे की खिड़की से हरे भरे बगीचे का जबकि तीसरे की खिड़की से शहर का नजारा दिखाई देता था। उन्होंने प्रतिभागियों से पूछा कि वे कौन से होटल में ठहरना पसंद करेंगे। सबसे बड़ी संख्या में लोगों ने समंदर किनारे वाले होटल में ठहरने की इच्छा जाहिर की।
Read More Health News In Hindi