सिगरेट का पैकेट ही कहेगा 'नो-स्‍मोकिंग'

बार-बार सिगरेट छोड़ने की प्रतिज्ञा करने के बावजूद भी अगर कोई इस लत से तौबा नही कर पा रहा है तो अब फ्रिक करने की जरूरत नहीं है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सिगरेट का पैकेट ही कहेगा 'नो-स्‍मोकिंग'

सिगरेट का पैकेट

सिगरेट ऐसी शह है जो एक बार मुंह को लग जाए, तो फिर आसानी से पीछा नहीं छोड़ती। कई बार आप इस बुरी चीज से तौबा करते हैं, लेकिन बावजूद इसके यह आदत आसानी से नहीं छुटती। लेकिन, अब इसका एक हल सामने आया है।

 

वैज्ञानिकों ने ऐसे अनोखे ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं, जिनमें रिकॉर्ड किए गए संदेश लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

 

ब्रिटेन में स्टर्लिंग विश्विद्यालय के तंबाकू नियंतण्रशोध केंद्र ने दो ‘बोलने वाले’ सिगरेट पैकेट तैयार किए हैं। इनमें अलग-अलग संदेश हैं। ब्रिटिश अखबार ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार, एक पैकेट में धूम्रपान करने वालों के लिए एक फोन नंबर दिया गया है, जिसपर फोन करके वे धूम्रपान छोड़ने से जुड़ी सलाह ले सकते हैं। दूसरे पैकेट का संदेश यह चेतावनी देता है कि धूम्रपान आपकी प्रजनन क्षमता घटाता है।

 

रिकॉर्ड किए गए संदेशों के पीछे इस्तेमाल की गई तकनीक गाना गाने वाले जन्मदिन काडरें में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक के समान ही है. इसमें जैसे ही सिगरेट का पैकेट खोला जाता है, यह संदेश बजने लगता है। इन पैकेटों में एक वॉयस रिकॉर्डर और एक प्लेबैक उपकरण लगाया गया है ताकि जब भी पैकेट खोला जाए तो संदेश शुरू हो जाए।

 

शोधकर्ताओं को प्रेरणा तंबाकू की उन कंपनियों से मिली, जो अपने उपभोक्ताओं के लिए इन उत्पादों की पैकेजिंग ज्यादा आकषर्क बना रही हैं। वे यह जानना चाहते थे कि क्या यही तरकीब इन कंपनियों के खिलाफ भी काम कर सकती है? क्या यह लोगों को धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है?

 

एक शोधकर्ता क्राफोर्ड मूडी ने कहा, ‘‘संभव है कि निकट भविष्य में हम ऐसे पैकेट देखें, जो संगीत बजा सकते हों या बात कर सकते हों. हम यह जानना चाहते थे कि क्या इनका इस्तेमाल हमारे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हो सकता है?’’

 

इन उपकरणों का परीक्षण 16 से 24 वर्ष की उम्र वाली युवा महिलाओं के साथ किया गया. ब्रिटेन में यह समूह उनमें से एक है, जिनमें धूम्रपान की दर बहुत ऊंची हैं। लोगों ने कहा कि उन्हें इससे प्रजनन क्षमता के प्रभावित होने के संदेश मिले।

 

16 से 17 साल की उम्र वाली लड़कियों ने खास तौर पर कहा कि इससे उन्हें धूम्रपान छोड़ने के बारे में सोचना पड़ेगा। हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि संदेशों के सुनाई देने पर लोग शायद इसलिए भी धूम्रपान छोड़ दें क्योंकि ये बेहद खीझ दिलाने वाले हैं।




 

Read More Health News In Hindi

Read Next

नींद डालती है मोटापे पर असर

Disclaimer