समुद्र में मिलने वाली इन 5 चीजों से त्‍वचा बनती है खूबसूरत और हेल्‍दी

समुद्र में आपकी ख़ूबसूरती को बढ़ानेवाली ढेरों सामग्रियां मौजूद हैं। जो आपकी त्वचा और बालों को हाइड्रेट व पोषित कर सकते हैं। सीवीड से लेकर सी सॉल्ट तक कई ऐसे समंदरी इन्ग्रीडिएंट्स हैं, जो आपके कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स में मिलेंगे। इसके अलावा कई मरीन प्रॉडक्ट्स अपने ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ की वजह से ख़ूब चर्चा में आ रहे हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
समुद्र में मिलने वाली इन 5 चीजों से त्‍वचा बनती है खूबसूरत और हेल्‍दी

समुद्र जितना गहरा है उसके राज भी उतने ही गहरे हैं। यह न सिर्फ जलीय जीवों का घर है बल्कि समुद्र में तमाम ऐसी चीजें पाई जाती है जिसका उपयोग मनुष्‍य भी करते हैं। समुद्र में आपकी ख़ूबसूरती को बढ़ानेवाली ढेरों सामग्रियां मौजूद हैं। जो आपकी त्वचा और बालों को हाइड्रेट व पोषित कर सकते हैं। सीवीड से लेकर सी सॉल्ट तक कई ऐसे समंदरी इन्ग्रीडिएंट्स हैं, जो आपके कॉस्मेटिक्स और स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स में मिलेंगे। इसके अलावा कई मरीन प्रॉडक्ट्स अपने ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ की वजह से ख़ूब चर्चा में आ रहे हैं। 

 

सी केल्प

यह समुद्री पौधा बड़ी-सा ऐलगी है, जिसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन्स और सोडियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम व कैल्शियम जैसे मिनरल्स हैं। ये त्वचा को दुरुस्त करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं इसी वजह से ये त्वचा के उम्रदराज़ नज़र आने की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें पाए जानेवाले न्यूट्रिएंट्स बालों को मज़बूत और सेहतमंद बना सकते हैं।  

 

ग्रीन सीवीड

त्वचा और बालों के लिए इसे सुपरफ़ूड की तरह माना जाता है। इसमें ऐंटी-एजिंग और इन्फ़्लेमेटरी गुण हैं, जो त्वचा के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद हैं। सीवीड नैसर्गिक क्लेंज़र और प्यूरिफ़ायर है, जो त्वचा के नैसर्गिक पीएच स्तर को सुरक्षित और संतुलित करता है। बीटा-कैरेटीन, पोटैशियम, ज़िंक और आयोडीन जैसे न्यूट्रिएंट्स से समृद्ध सीवीड कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर यह बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों को हल्का करता है। सीवीड में ऐस्ट्रिन्जेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन व संवेदनशीलता कम करता है।  

 

ब्राउन ऐलगी

यह सीवीड आमतौर पर ठंडे पानी में पाया जाता है। स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स में यह सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले ऐलगीज़ में से एक हैं। पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, ज़िंक और प्रोटीन्स से भरपूर ब्राउन ऐलगी त्वचा के टेक्स्चर को सुधारता है। नैसर्गिक रूप से ठंडक पहुंचानेवाला यह ऐलगी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज़ कर सकता है और एक्ज़िमा जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। 

इसे भी पढ़े: त्वचा के लिए वरदान हैं ये 6 तरह के तेल, जानें फायदे और प्रयोग का तरीका

सी क्ले

यह मिनरल रिच क्ले क्लासिक फ़ेस और बॉडी मास्क इन्ग्रीडिएंट है। समुद्र की तह से निकाला गया यह क्ले त्वचा से टॉक्सिन्स को शोषित कर त्वचा को पोषित करता है और नमी प्रदान करता है। सी क्ले सेल्युलाइट से छुटकारा पाने में मदद करता है। सी क्ले का इस्तेमाल बालों के लिए मास्क की तरह किया जा सकता है। यह बालों के अतिरिक्त ऑयल को शोषित कर उन्हें मुलायम बनाता है।  

इसे भी पढ़े: आंखों की खूबसूरती बढ़ाएंगी ये 5 आई मेकअप टिप्स

सी सॉल्ट

इलेक्ट्रोलाइट्स और कुछ मुख्य मिनरल्स से समृद्ध सी सॉल्ट का इस्तेमाल त्वचा को एक्सफ़ॉलिएट करने के लिए नैसर्गिक स्क्रब की तरह किया जा सकता है। अपने अवशोषित करने की क्षमता की वजह से यह बाथ सॉल्ट की तरह काफ़ी चर्चित है. यह शरीर से गंदगी, पसीने और टॉक्सिन्स को दूर कर त्वचा को गहराई से क्लेंज़ करता है। सी सॉल्ट में पाए जानेवाले मिनरल्स त्वचा के लिए एक ऐसा सुरक्षात्मक कवच तैयार करता है, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।  

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Beauty In Hindi

 

Read Next

पुरुषों की बढ़ी हुई तोंद को फ्लैट दिखाते हैं ये 5 कपड़ें, पर्सनेलिटी भी बनती है अच्छी

Disclaimer