शायद ही ऐसा कोई पुरुष होगा जिन्हें उभरी हुई तोंद पसंद हो। कम से कम 40 साल से कम उम्र के पुरुष तो कभी भी ऐसा नहीं चाहेंगे। अपने कमर के ऊपर भद्दी तोंद को लेकर घूमने किसी अभिशाप से कम नहीं। इसके लिए आप लाइफस्टाइल या स्ट्रेस को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। वहीं उपेक्षा, अज्ञानता और आलस्य के कारण भी तोंद में फैट जमा होने लगता है। वैसे तो शार्प और स्मार्ट दिखने के लिए तोंद के फैट को बर्न करना एक मुश्किल काम है, पर आप कपड़ों का चालाकी से इस्तेमाल कर अपनी उभरी हुई तोंद को छिपा सकते हैं। आज हम पुरुषों को मोटी तोंद छिपाने की टिप्स बता हरे हैं।
लूज ट्राउजर्स
अगर आप फॉर्मल लुक में वैराइटी ढूंढ़ रहे हैं तो लूज़ ट्राउजर्स आपके लिए बेस्ट है। लाइट शेड्स इन हाई-वेस्टेड ट्राउजर्स के साथ फोल्डेड शर्ट का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लुक देगा।
टॉप स्टोरीज़
स्किनी जींस
अगर आप शरीर से चिपकी हुई जींस (स्किनी जींस) पहनेंगे तो पतले और लंबे दिखेगें। साथ ही आपकी बढ़ी हुई तोंद भी कम लगेगी। ध्यान रखें कि स्किनी जींस ना ज्यादा शॉर्ट और ना ज्यादा लॉन्ग हो क्योंकि इससे पहनने से आपकी मोटी जांघें और पेट छिपे रहते हैं।
लाइन वाली शर्ट
अगर आप ज्यादातर प्लेन या फॉर्मल शर्ट पहनते हैं तो इसे थोड़ा बदल दीजिए। इसके बजाए चेक शर्ट ट्राई कीजिए। मार्केट में आपको कई कलरफुल चेक शर्ट्स मिल जाएंगे। इसे आप ऑफिस या इसके अलावा कहीं भी पहन सकते हैं।
गहरे रंग के कपड़े
चमकीले और सामान्य रंग के कपड़े आपकी मोटी तोंद को छिपाने का बहुत अच्छा काम करते हैं। जबकि गहरे रंग के कपड़े आपको पतला और लंबा दिखाते हैं। नेवी ब्लू और भूरे रंग के कपड़े आपको पतला दिखायेंगे, इन्हें पहनकर देखें। यदि आप डेट पर जा हरे हैं तो भी आपको गहरे रंग के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए।
ऐसे कपड़ों से करें तौबा
मोटी तोंद के लोगों को ढीले कपड़ों से तौबा करना चाहिए। ये आपकी असलियत दिखाने में काफी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही ढीले कपड़े आपको अधिक मोटा और छोटा भी दिखाते हैं। ढीले कपड़ों से आपकी लंबाई कम दिखती है और आप जितने मोटे हैं उससे अधिक मोटे दिख सकते हैं। लेकिन बिलकुल चिपके हुए कपड़े भी न पहनें, क्योंकि वे पहनने में असहज हो सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty In Hindi