कृत्रिम कान बनाने के करीब पहुंचे अमरीकी वैज्ञानिक

नए शोध के अनुसार, अब कोशिकाओं से मानव कान बनाना संभव होगा, इससे उन लोगों की मदद की जा सकेगी जिनके या तो कान नहीं हैं या फिर कान ख़राब हो चुके हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कृत्रिम कान बनाने के करीब पहुंचे अमरीकी वैज्ञानिक


कृत्रिम कान

अमरीकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे मरीज की कोशिकाओं की मदद से पूरा का पूरा मानव कान बनाने के करीब पहुंच गए हैं। कोशिका इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नए शोधों के तहत अब इंसान या जानवरों की कोशिकाओं से मानव कान बनाना संभव होगा।

 

बॉस्टन के मैसाच्यूसेट्स जनरल हॉस्पीटल के शोधकर्ताओं के मुताबिक कृत्रिम तौर पर बना कान पूरी तरह से वास्तविक कान जैसा ही होगा। इस तकनीक के ज़रिए एक दिन उन लोगों की मदद की जा सकेगी जिनके या तो कान नहीं हैं या फिर कान ख़राब हो चुके हैं। कोशिका इंजीनियरिंग चिकित्सा विज्ञान का तेज़ी से उभरता क्षेत्र है जिसके तहत प्रयोगशालाओं में इंसानी अंगों को विकसित करने की कोशिश की जा रही है।

 

अमरीकी शोधकर्ताओं की टीम के अनुसार, अगर कृत्रिम कान को आम प्रयोग में लाने में कामयाब मिल जाती है, तो इससे निश्चित तौर पर उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो किसी दुर्घटना में अपने कान गंवा चुके हैं या जन्म से कान की अपंगता के शिकार हैं।

 

इस कान को विकसित करने के बाद उसे चूहे में लगाया गया है। इस शोध अध्ययन दल के प्रमुख डॉक्टर थॉमस केरवांट्स ने बीबीसी न्यूज़ को बताया, “हमने चूहे के मॉडल पर पहली बार पूरी तरह वयस्क कान को प्रदर्शित किया है.”

 

केरवांट्स के मुताबिक यह प्रयोग कई कारणों से बेहद अहम साबित हुआ है। उन्होंने कहा, “हमने देखा कि कान अपने स्वरूप में बढ़ रहा है जो हमने 12 सप्ताह पहले चूहे में लगाया था। दूसरी अहम बात ये है कि कान में प्राकृतिक तौर पर लचीलापन भी देखने को मिल रहा है।”

 

डॉक्टर कारवेंट्स कहते हैं, “क्लिनिकल प्रयोग में हम मरीज़ की कुछ लचीली हड्डी को लेकर उसे इस तरह से विकसित करेंगे कि कान तैयार हो जाए। यह अनुसंधान कोशिका इंजीनियरिंग के ज़रिए कान बनाने की दिशा में अहम क़दम साबित हुआ है।”

 

शोध दल के मुखिया डॉक्टर कारवेंट्स ने उम्मीद जताई है कि इस प्रयोग की मदद से आने वाले पाँच सालों में मानव का कान बनाना संभव होगा।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

जरूरत के हिसाब से व्‍यायाम नहीं करते वयस्‍क

Disclaimer