कॉफी कई लोगों को पसंद होती है। अगर आप भी कॉफी के दिवाने हैं तो यह समझ लें कि यह आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। पुरुषों में किसी भी वक्त प्रोस्टेट कैंसर का खतरा हो सकता है। ऐसे में पुरुषों के लिए कॉफी पीना और भी फायदेमंद होता है। हाल ही में हुए शोध में साफ हुआ है कि कॉफी में मौजूद तत्व पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को कम करती है। जापान के कनाजावा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने कहविओल एसिटेट व कैफेस्टोल तत्वों की पहचान की है, जो प्रोस्टेट कैंसर की वृद्धि को रोक सकते हैं। ये दोनों तत्व हाइड्रोकॉर्बन यौगिक हैं, जो प्राकृतिक रूप से अरेबिका कॉफी में पाए जाते हैं। इसके पायलट अध्ययन से पता चलता है कि कहविओल एसिटेट व कैफेस्टोल कोशिकाओं की वृद्धि को रोक सकते हैं, जो आम कैंसर रोधी दवाओं जैसे कबाजिटेक्सेल का प्रतिरोधी है।
शोध के प्रमुख लेखक हिरोकी इवामोटो ने कहा, "हमने पाया कि कहविओल एसिटेट व कैफेस्टोल ने चूहों में कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोक दी, लेकिन इसका संयोजन एक साथ ज्यादा प्रभावी होगा।" इस शोध के लिए दल ने कॉफी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले छह तत्वों का परीक्षण किया। इस शोध को यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ यूरोलॉजी कांग्रेस में बार्सिलोना में प्रस्तुत किया गया। शोध के तहत मानव की प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं पर प्रयोगशाला में अध्ययन किया गया।
इससे पहले भी ब्रिटिश अखबार में छपे एक शोध में कहा गया था कि अधिक कॉफी पीने वालों को ट्यूमर होने का खतरा उन लोगों के मुकाबले काफी कम होता है, जो लोग या तो कॉफी पीते ही नहीं या बहुत कम कॉफी का सेवन करते हैं। इसके अलावा इससे प्रोस्टेट कैंसर जो बहुत धीमे बढ़ता है वह भी कम होता है। यह रिसर्च 'एनल ऑफ ऑनकॉलोजी' में प्रकाशित हुई है। इसे विज्ञान की विरोधाभासी खबरों की श्रृंखला की नवीनतम कड़ी माना जा रहा है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Health News In Hindi