वैज्ञानिकों ने तैयार किया जीका का क्लोन

जीका वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका के शोधकर्ताओं ने तैयार किया जीका का क्लोन। जीका के क्लोन द्वारा जीका के वायरस से जुड़े गंभीर रोगों के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
वैज्ञानिकों ने तैयार किया जीका का क्लोन


जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शोधकर्ताओं ने इससे बचने के लिए जीका वायरस का क्लोन तैयार कर लिया है। हाल ही में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पहली बार जेनेटिक इंजीनियरिंग की मदद से अमेरिका में फैल रहे जीका वायरस प्रजाति के क्लोन को तैयार करने में सफलता हासिल की है। अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच (यूटीएमबी) के शोधार्थियों ने इस क्लोन को तैयार करने के साथ ही बताया कि इस शोध की मदद से जीका संक्रमण की एंटी दवा और टीका तैयार करने में मदद मिलेगी।

जीका का ऐसा क्लोन पहली बार तैयार किया गया है। यह शोध यूटीएमबी के शोधर्ताओं ने प्रोफेसर पेई यांग शी के नेतृत्व में किया है। इसके लिए पहली बार जीका वायरस के पांच जीनोम खंडों को निर्मित करने के बाद उन्हें एक साथ संयोजित किया गया है।

जीका

चुहे के मॉडल पर किया गया परीक्षण

शोधकर्ताओं ने इस क्लोन का परीक्षण चूहे के मॉडल पर किया। परीक्षण के लिए शोधकर्ताओं ने सबसे पहले जीका चूहे के मॉडल को क्लोन वायरस से संक्रमित करवाकर मस्तिष्क संबंधी रोग का संप्रेषण किया। इस शोध को जर्नल सेल होस्ट एंड माइक्रोब में प्रकाशित किया गया है।

शी कहते हैं, “यह जीका का क्लोन मच्छर संक्रमित मॉडल और यूटीएमबी जीका माउस मॉडल के साथ यह समझने में मददगार होगा कि यह वायरस इतने गंभीर रोगों से कैसे जुड़ा हुआ है।”
उन्होंने बताया, “यह नया क्लोन जीका वायरस के खिलाफ टीका और एंटीवायरल दवाओं के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।”

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

पिता की खराब जीवनशैली बन सकती है बच्चों में जन्मजात दोष का कारण

Disclaimer