एक नए अध्ययन से पता चला कि, पहली बार पिता बनने जा रहे लोगों की उम्र, बुरी आदतों (शराब का सेवन, धूम्रपान आदि) व जीवनशैली से जुड़ा अन्य आदतों की वजह से न सिर्फ उनका बच्चा विकृतियों वाला पैदा हो सकता है, बल्कि इससे उनकी आने वाली संतति पर भी प्रभावित हो सकती है। चलिये विस्तार से जानें खबर -
मां द्वारा प्रदत्त पोषकता, हॉर्मोन व मनोवैज्ञानिक माहौल का बच्चे के अंगों की संरचना, कोशिकीय प्रतिक्रिया तथा जीन की अभिव्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है, और इस बात से हम पहले से ही परिचित हैं। लेकिन पिता की आदतों के संतान पर होने वाले इन प्रभावों की ये जानकारी नई है।
पिता की जीवनशैली का उसके शुक्राणु पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो उसके बच्चे के जीनोम को प्रभावित करने के लिए जिम्मेदार है, विषय पर शोधकर्ताओं ने अतीत के शोधों की समीक्षा की, जिससे उन्हें फरोक्त जानकारियां मिली।
अमेरिका के जॉर्जटाउन युनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर जोआना कितलिंस्का ने अनुसार, “हमारे अध्ययन में यह बात साफ हुई है कि पिता की जीवनशैली व उसके उम्र का उन अणुओं पर क्या प्रभाव पड़ता है, जो अंतत: जीन की कार्यशैली को नियंत्रित करते हैं।” कितलिंस्का कहते हैं, “इस प्रकार, एक पिता न सिर्फ अपने पहले बच्चे, बल्कि आने वाली संतति को भी प्रभावित करता है।”
गौरतलब है, यह अध्ययन अमेरिकी पत्रिका ‘स्टेम सेल्स’ में प्रकाशित हुआ है।
Image Source - Getty
Read More Health News In Hindi.