हाई ब्लड प्रेशर के इलाज का दायरा बढ़ाकर करोड़ों दिल के मरीजों की बचाई जा सकती हैं जान, जानें कैसे

विश्व की उच्च रक्तचाप(हाई ब्लड प्रेशर) से ग्रस्त आबादी के उपचार का दायरा 70 फीसदी तक बढ़ाने से 3.94 करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती है। जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित एक अध्ययन से इस बात की जानकारी सामने आई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हाई ब्लड प्रेशर के इलाज का दायरा बढ़ाकर करोड़ों दिल के मरीजों की बचाई जा सकती हैं जान, जानें कैसे


जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, विश्व की उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) से ग्रस्त आबादी के उपचार का दायरा 70 फीसदी तक बढ़ाने से 3.94 करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती है। अध्ययन के मुताबिक, लोगों का रक्तचाप कम करने, सोडियम की मात्रा में कटौती और डाइट से ट्रांस फैट को हटाने के वैश्विक प्रयास से एक चौथाई सदी में हृदय रोग (सीवीडी) से 9.4 करोड़ लोगों की समय से पहले होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

जर्नल सर्कुलेशन में प्रकाशित इस अध्ययन में कहा गया कि ऐसा करने से मध्य पूर्व, प्रशांत क्षेत्र और दक्षिण एशिया के लोगों के साथ-साथ उप सहारा अफ्रीका के व्यक्तियों को भी फायदा मिल सकता है।

हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में वैश्विक स्वास्थ्य के सहायक प्रोफेसर व अध्ययन के मुख्य लेखक गोडार्ज डेनैई ने कहा, ''इन तीन कारणों के संयोजन पर हमारे संसाधनों को केंद्रित करने से 2040 तक दिल संबंधी बीमारियों पर एक विशाल प्रभाव पड़ सकता है।''

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने कई अध्ययनों से प्राप्त वैश्विक डेटा का प्रयोग किया और अपनी गणना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त अनुमानों का विश्लेषण किया।

इसे भी पढ़ेंः कॉलेज छात्रों में बढ़ रहा मानसिक समस्याओं का खतरा, जानें कारण

उन्होंने अनुमान लगाया कि विश्व की उच्च रक्तचाप(हाई ब्लड प्रेशर) से ग्रस्त आबादी के उपचार का दायरा 70 फीसदी तक बढ़ाने से 3.94 करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती है।

सोडियम की मात्रा में 30 फीसदी कटौती करने से और 4 करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसके अलावा ऐसा करने से हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करने में मदद मिल सकती है, जो कि सीवीडी का एक बड़ा कारक है। 

वहीं अपनी डाइट से ट्रांस फैट को हटाकर 1.48 करोड़ लोगों की समय पूर्व मौत को रोका जा सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को इसके जरिए बचाया जा सकेगा उनमें पुरुषों के होने की संभावना अधिक होगी।

इसे भी पढ़ेंः  जंक फूड के ज्यादा सेवन से बच्चों में हो सकती है फूड एलर्जी, जानें क्यों

अध्ययन के लेखक ने कहा कि सीवीडी संबंधी समयपूर्व मौतों को कम करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों व नीतियों की जरूरत होगी। रक्तचाप दवाओं के उपयोग को बढ़ाना एक महत्वपूर्ण रणनीति हो सकती है, जो कि सुरक्षित और सस्ती है।

शोधकर्ताओं ने माना कि इन तीन कारकों को बढ़ाना एक बड़ी चुनौती होगी, जिसके लिए देशों को स्वास्थ्य देखभाल क्षमता व गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त संसाधनों के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।

Read More Articles On Health News in Hindi

Read Next

कॉलेज छात्रों में बढ़ रहा मानसिक समस्याओं का खतरा, जानें कारण

Disclaimer