Pancreatic Cancer Causes Symptoms: बॉलीवुड के मशहूर गायक पंकज उधास ने 26 फरवरी को 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक गायक पंकज उधास बीते कुछ सालों से आंत के कैंसर (Pancreatic Cancer) से जूझ रहे थे। पैंक्रियाटिक कैंसर, पेट या आंतों में होने वाला गंभीर कैंसर है। इस कैंसर में मरीज की आंतों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से शरीर के आंतरिक अंगों को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। पैंक्रियाटिक कैंसर या आंतों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर उचित कदम उठाने से आप जल्दी ठीक हो सकते हैं। आमतौर पर, मरीजों में आंत के कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान पाना मुश्किल होता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, पैंक्रियाटिक कैंसर के बारे में विस्तार से।
पैंक्रियाटिक कैंसर क्या है?- What is Pancreatic Cancer in Hindi
कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी का पता शुरुआती स्टेज पर लगने से मरीज का इलाज आसान हो जाता है। बहुत ज्यादा धूम्रपान और खानपान में गड़बड़ी के कारण आंतों के कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। पैंक्रियाटिक कैंसर को आंतों का कैंसर और अग्नाशय कैंसर के नाम भी से जाना जाता है। हर साल लाखों लोगों की मौत आंत के कैंसर के कारण होती है। बीते कुछ सालों में इस कैंसर के मामले युवाओं में तेजी से बढ़े हैं।
इसे भी पढ़ें: पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत में आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानें बचाव
पैंक्रियाटिक कैंसर के कारण- What Causes Pancreatic Cancer in Hindi
एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "समय रहते पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षणों की पहचान कर इलाज लेने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। जीवनशैली से जुड़ी गड़बड़ आदतें, खराब खानपान और स्मोकिंग व शराब का बहुत ज्यादा सेवन इस तरह के कैंसर का कारण बनता है। आंतों के कैंसर में पैंक्रियाज की कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव होने लगता है और इसकी वजह से कैंसर कोशिकाओं का ग्रोथ बढ़ने लगती है। कैंसर कोशिकाएं एक साथ मिलकर ट्यूमर बनाती हैं और यह स्वस्थ कोशिकाओं और ऊतकों को नष्ट करने लगता है।
पैंक्रियाटिक कैंसर के कुछ मुख्य कारण इस तरह से हैं-
- आनुवांशिक कारणों से
- स्मोकिंग की आदत
- खानपान में गड़बड़ी
- बढ़ती उम्र के कारण
- पैंक्रियाज में सूजन
पैंक्रियाटिक कैंसर के लक्षण- Pancreatic Cancer Symptoms in Hindi
पैंक्रियाटिक कैंसर की शुरुआत होने पर शरीर में ये लक्षण दिखाई देते हैं-
- भूख न लगना और पेट में गड़बड़ी
- अचानक वजन कम होना
- स्किन और आंखों का सफेद भाग पीला पड़ना
- पेशाब के रंग में बदलाव
- पेट में तेज दर्द
- थकान और कमजोरी
- हाथ या पैर में दर्द और सूजन
- पाचन संबंधी समस्याएं होना
पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज और बचाव- Pancreatic Cancer Treatment And Prevention in Hindi
पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज मरीज की शारीरिक स्थिति और बीमारी के आधार पर किया जाता है। शुरुआती स्टेज में पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज दवाओं और कुछ थेरेपी के माध्यम से किया जा सकता है। जब बीमारी गंभीर स्टेज में होती है, तब डॉक्टर सर्जरी की सलाह भी दे सकते हैं। इस बीमारी का पता शुरुआती स्टेज में लगने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। आखिरी स्टेज में इस बीमारी की पहचान होने पर मरीज की जान बचाना मुश्किल होता है।
इसे भी पढ़ें: पेट में सूजन और भारीपन का कारण हो सकता है अग्राशय कैंसर, जानें कैसे आपको पहुंचाता है नुकसान
पैंक्रियाटिक कैंसर से बचाव के लिए इसके लक्षणों को सही समय पर पहचान लेना जरूरी है। अगर आपको बार-बार पीलिया हो रही है, तो बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लेकर जांच कराएं। पैंक्रियाटिक कैंसर से बचाव के लिए डाइट में ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज शामिल करें। इस बीमारी से बचने के लिए स्मोकिंग न करें और शराब का सेवन नियंत्रित करें। हेल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से आप इस गंभीर बीमारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।
(Image Courtesy: freepik.com)