टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें चंदन, जानें प्रयोग का तरीका

ज्‍यादा देर धूप में रहने से यूवी रेज से त्‍वचा में टैन‍िंंग हो जाती है। टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए चंदन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं सही तरीका 
  • SHARE
  • FOLLOW
टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें चंदन, जानें प्रयोग का तरीका


जो लोग धूप में ज्‍यादा समय के ल‍िए रहते हैं, उनकी त्‍वचा पर टैन‍िंग का ज्‍यादा असर नजर आने लगता है। टैन‍िंग के कारण त्‍वचा की रंगत चली जाती है। पुरुष और मह‍िला दोनों के ल‍िए ही टैन‍िंग एक बड़ी स्‍क‍िन समस्‍या है। टैन‍िंग के कारण त्‍वचा सांवली हो जाती है और चेहरे से चमक गायब हो जाती है। अगर आप भी टैन‍िंग की समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो चंदन का इस्‍तेमाल करें। चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एस्‍ट्र‍िंंजेंट गुण मौजूद होते हैं। सन टैन की समस्‍या को दूर करने में इसे फायदेमंद माना जाता है। चंदन के इस्‍तेमाल से त्‍वचा को ठंडक भी पहुंंचती है। चंदन का इस्‍तेमाल  खोये न‍िखार को दोबारा पाने के ल‍िए क‍िया जाता है। इस लेख में हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे, ज‍िनके जर‍िए आप चंदन के इस्‍तेमाल से टैन‍िंग से छुटकारा पा सकते हैं।

Tanning and sandalwood   

1. टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए लगाएं चंदन पाउडर (Use Chandan Powder To Cure Tanning)

  • टैन‍िंग की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप चंदन पाउडर और नींबू के रस का इस्‍तेमाल करें। 
  • एक बाउल में चंदन का पाउडर डालें। पाउडर में नींबू का रस म‍िलाएं।
  • म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से म‍िलाकर चेहरे पर अप्‍लाई कर लें।
  • इस म‍िश्रण को 10 से 15 म‍िनट के ल‍िए चेहरे पर लगाकर रखें। 
  • ठंडे पानी से चेहरे को धोकर, लोशन या क्रीम लगा लें।
  • चेहरे के अलावा आप इस पैक को गर्दन, हाथ, पैर पर भी लगा सकते हैं।
  • नींबू के रस से जलन होती है, तो आप खीरे का रस भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में लगाएं चंदन से बने ये 5 होममेड फेस पैक, मिलेगी निखरी और दमकती त्वचा

2. टैन‍िंंग के ल‍िए लगाएं चंदन का लेप (Use Sandalwood Paste)

  • चंदन की लकड़ी को पानी डालकर घ‍िसें, एक बाउल में उसका लेप इकट्ठा कर लें।
  • चंदन के लेप में ठंडे दूध की कुछ बूंदें म‍िलाएं। 
  • फ‍िर इस म‍िश्रण में गुलाब जल डालें।
  • पैक को टैन‍िंग वाले ह‍िस्‍से में लगाकर छोड़ दें।
  • आधे घंटे बाद साफ पानी से त्‍वचा को धो लें। 

3. चंदन और टमाटर के रस को चेहरे पर लगाएं 

  • टैन‍िंग दूर करने के ल‍िए टमाटर के रस को फायदेमंद माना जाता है।
  • टमाटर को त्‍वचा पर लगाने से टैन‍िंग के कारण खोई रंगत लौट सकती है।
  • पैक बनाने के ल‍िए आप चंदन पाउडर को टमाटर के रस के साथ म‍िलाएं।
  • पैक को त्‍वचा पर लगाकर छोड़ दें। 15 म‍िनट बाद त्‍वचा को साफ कर लें।

4. चंदन और नार‍ियल पानी पैक लगाएं (Sandalwood Face pack)

  • चंदन और नार‍ियल पानी के म‍िश्रण को लगाने से त्‍वचा साफ होगी और टैन‍िंग से भी छुटकारा म‍िलेगा।
  • टैन‍िंग की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।   
  • चंदन पाउडर में नार‍ियल पानी म‍िलाकर पेस्‍ट तैयार करें।
  • इस पेस्‍ट को टैन‍िंग वाले ह‍िस्‍से में लगाकर छोड़ दें।
  • साफ पानी से चेहरे को धो लें। 

5. टैन‍िंग दूर करे चंदन स्‍क्रब (Sandalwood Scrub)

  • अगर आपको ऊपर बताए गए उपाय ज्‍यादा मुश्‍क‍िल लगते हैं, तो आप एक आसान उपाय अपना सकते हैं। 
  • इस उपाय को तैयार करने के ल‍िए आपको केवल चंदन और चीनी और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी।
  • चीनी को नींबू के रस के साथ म‍िलाएं, फ‍िर म‍िश्रण में चंदन पाउडर म‍िलाएं।
  • तैयार हुए स्‍क्रब को स्‍क‍िन पर लगाकर हल्‍के हाथ से माल‍िश करें।
  • दो से तीन म‍िनट माल‍िश करने के बाद स्‍क‍िन को ठंडे पानी से धो लें।     
  • आप हफ्ते में दो बार इस प्रक्र‍िया को दोहरा सकते हैं। 

आप कि‍सी गंभीर स्‍क‍िन रोग जैसे एक्‍ज‍िमा के श‍िकार हैं, तो डॉक्‍टर की सलाह के बगैर स्‍क‍िन पर कोई भी उत्‍पाद न लगाएं।  

Read Next

चेहरे की असमान रंगत (Uneven Skin Tone) को समान बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Disclaimer