सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियो, आपने देखा?

सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के बॉलीवुड में एंट्री की खबरें तो काफी दिनों से आ रही हैं लेकिन हाल ही में आयुष ने जब खुद जिम करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये खबर पक्की सी हो गई।
  • SHARE
  • FOLLOW
सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने शेयर किया अपना फिटनेस वीडियो, आपने देखा?


सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के बॉलीवुड में एंट्री की खबरें तो काफी दिनों से आ रही हैं लेकिन हाल ही में आयुष ने जब खुद जिम करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये खबर पक्की सी हो गई।

यानी आयुष बॉलीवुड में एंट्री के लिए बॉडी बनाने में जुटे हैं और उनके लिए सलमान खान से अच्छा प्रेरणास्रोत कौन हो सकता है भला? भाई की बॉडी के तो देश में लाखों दीवाने हैं और उनकी सफलता में उनकी बेहतरीन बॉडी का जबर्दस्त योगदान है। शायद यही वजह है कि सलमान ने आयुष को फिल्मी पारी शुरू करने से पहले अपनी बॉडी बनाने को कहा है, और अब आयुष घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं।

aayush
आयुष शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रहे हैं और सचमुच बहुत हॉट लग रहे हैं। उन्‍होंने लिखा, ''यह वर्कआउट का अंतिम सेट है जो मायने रखता है @rohanbodysculptor।

सलमान खान नए चेहरों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी पुलकित सम्राट, जरीन खान, डेजी शाह ऐसे नामों की पूरी लिस्ट है जिनका करियर शुरू करने में सलमान खान ने की बड़ी भूमिका रही है। लेकिन इस बार वह अपने परिवार के सदस्‍य यानी अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करने वाले हैं।

आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी नवंबर 2014 में हुई थी। आयुष काफी समय से बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रहे थे। अब आखिर उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस वीडियो से पता चल रहा है कि शर्मा बॉलीवुड में करियर की शुरुआत के लिए कठिन तैयारी कर रहे हैं। आयुष ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर सलमान खान की सुल्तान फिल्म निर्माण की बारीकियां भी सीखी है। आयुष फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार हैं। इसके लिए वो सलमान खान से ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से लेकर 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान वो सलमान खान के साथ देखे गए थे।

इस लुक में आयुष सच में परफेक्‍ट लग रहे हैं! आपका क्‍या कहना है?

विडियो देखने के लिए क्लिक करें

It's the last set of the workout that matters @rohanbodysculptor

A video posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on Nov 24, 2016 at 4:09am PST

 

Image Source : Getty

Read More Articles on Celebrity Fitness in Hindi

Read Next

तेज आंच पर खाना पकाना, मतलब दिल की बीमारियों को निमंत्रण!

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version