सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा खराब हो जाती है। सर्द हवाओं और बढ़ते प्रदूषण की वजह से स्किन काफी ज्यादा ड्राई और बेजान होने लगती है। इस स्थिति से बचने के लिए लोग कई तरह के केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करके स्किन की खूबसूरती को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज हम आपको गुलाब की पंखुड़ियों से एक बेहतरी स्किन केयर टिप्स बताने जा रहे हैं। जी हां, इस लेख में हम आपको गुलाब से बॉडी क्रीम बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे सर्दियों की रूखी-सूखी त्वचा और कई अन्य तरह की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इस बॉडी क्रीम की सबसे खास बात यह है कि इससे आपको नुकसान होने का खतरा भी कम होगा। आइए जानते हैं कोमल और निखरी स्किन के लिए गुलबा की पंखुड़ियों से कैसे तैयार करें बॉडी मॉइश्चराइजिंग क्रीम?
गुलाब की पंखुड़ियों से बॉडी मॉइश्चराइजिंग क्रीम बनाने का तरीका ( Rose Petals Moisturizing Body Cream Recipe in Hindi )
आवश्यक सामाग्री
- गुलाब की पंखुड़ियां - 1 कटोरी
- शिया बटर - 2 चम्मच
- नारियल तेल - 2 चम्मच
विधि
सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को लेकर रात भर पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद एक कढ़ाई लें। इसमें शिया बटर डालकर पिघला लें। जब शिया बटर पिघल जाए, तो गैस से उतारकर बटर को ठंडा कर लें। अब इसमें थोड़ा सा नारियल तेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। फ्रिज से इसे निकाल लें और थोड़ा सा गुलाब जल मिक्ल कर दें। अब इस मिश्रण को किसी कंटेनर में रख दें। गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार क्रीम को आप अपने पूरे शरीर पर लगा लें। इससे सर्दियों में आपकी स्किन कोमल और मुलायम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में गुलाब जल कैसे लगाएं: इन 3 तरीकों से सर्दियों में लगाएं गुलाब जल, खिली-खिली रहेगी आपकी त्वचा
गुलाब बॉडी मॉइश्चराइजिंग क्रीम के फायदे (Benefits of Rose Petales Moisturing Body Creams)
स्किन को रखे हाइड्रेट
गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी-बैक्टीरियल और एंस्ट्रिंजेंट गुण पाया जाता है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने में असरदार हो सकता है। ऐसे में सर्दियों में अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो रही है, तो आप इस क्रीम को नियमित रूप से लगा सकते हैं।
बढ़ती उम्र के लक्षणों को करे कम
स्किन को मॉइश्चराइजर करने के साथ-साथ बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में गुलाब की यह क्रीम फायदेमंद हो सकती है। इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्किन से झुर्रियां और फाइन-लाइंस की समस्या कम हो सकती है।
स्किन रहे कोमल
गुलाब की बॉडी क्रीम में शिया बटर का मिश्रण है, जिसमें विटामिन ए और ई भरपूर रूप से मौजूद होता है। ऐसे में इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन कोमल और मुलायम होगी।
रैशेज से छुटकारा
स्किन पर रैशेज और दाग-धब्बों को हटाने में भी यह बॉडी क्रीम काफी प्रभावी हो सकता है। अगर सर्दियों में खुजली की वजह से आपकी स्किन पर रैशेज हो गए हैं, तो आप इस बॉडी मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ होगा।
इसे भी पढ़ें - ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ग्लिसरीन और गुलाब जल, जानें कब और कैसे करें इस्तेमाल?
गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार यह बॉडी क्रीम आपकी स्किन के लिए काफी लाभकारी है। आप इस क्रीम का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है, तो किसी भी घरेलू या फिर नैचुरल उत्पादों का इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। ताकि स्किन पर किसी भी तरह के साइड-इफेक्ट से बचा जा सके। वहीं, अगर आपको गुलाब से एलर्जी है, तो इस क्रीम को न लगाएं।