Rishi Kapoor Birthday: 80s के सबसे स्टाइलिश हीरो हैं ऋषि कपूर, देखें उनकी ड्रेसिंग के लोग क्यों थे दीवाने

Happy Birthday Rishi Kapoor: आज 4 सितंबर को फिल्‍म जगत के मशहूर व दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर का जन्‍मदिन है। 80 के दशक के जाने माने एक्‍टर ऋषि कपूर उस जमाने में स्‍टाइल आइकॉन थे। आइए यहां हम उनके उसी स्‍टाइ‍ल पर एक नजर डालते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Rishi Kapoor Birthday: 80s के सबसे स्टाइलिश हीरो हैं ऋषि कपूर, देखें उनकी ड्रेसिंग के लोग क्यों थे दीवाने

जानें माने मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर की गिनती 80 के दशक के चमकते सितारों में की जाती हैं। जिन्‍होंने अपनी एक्टिंग व स्‍टाइल के बलबूते लाखों दिलों में राज किया। वह किसी भी तरह से 67 साल के नहीं लगते। हालांकि कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के चलते वह सिल्वर स्क्रीन से बाहर हो सकते हैं लेकिन वह निश्चित रूप से आज भी सुर्खियों में हैं। ऋषि कपूर को अक्‍सर उनके शब्दों और पोस्ट के लिए ट्रोल किया जाता हैं। वर्तमान में ऋषि कपूर कैंसर के इलाज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। वैसे, सबके पसंदीदा चिंटू जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बीते दशक की उनकी तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं। 

 

स्वर्गीय राज कपूर के बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते, ऋषि कपूर को सब कुछ मिला है। उनके नाम पर चांदनी, बॉबी, कर्ज़, नगीना, अमर अकबर एंथनी जैसी कई हिट फ़िल्में हैं। उनकी लेटेस्‍ट फिल्‍म 'झूठा कहीं का' है, जो कि जुलाई‘19 में रिलीज़ हुई थी।

स्वेटर के प्रति उनका अटूट प्रेम

स्वेटर के प्रति उनका अटूट प्रेम आप उनकी अधिकतर फोटो से पता लगा सकते हैं, जी हां उन्‍हें आप अपनी अधिकतर फिल्मों में स्वेटर पहने हुए पाएंगे।  वह इन रंगीन स्‍वेटर में काफी बाकर्षक और स्‍टाइलिश दिखते हैं और यह उनके बेहरीन लुक के साथ बहुत अच्छी तरह जमता भी है। 

मफलर भी स्‍टाइल का अहम हिस्‍सा 

हर कोई ऋषि कपूर की तरह सर्दियों की जरूरी चीजों में मफलर को स्‍टाइल के तौर पर शामिल नहीं करता। यही कारण है कि कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर उनके साथ प्रयोग करते थे क्योंकि शायद ही ऐसा कुछ होगा जो ऋषि कपूर को पसंद न हो।

इसे भी पढें: सिर्फ खूबसूरती बढ़ाने नहीं, त्वचा को कई समस्याओं से भी बचाती है आपकी दाढ़ी, जानें 5 लाभ

काला चश्मा 

 हर कोई तरह की शेप के चश्‍में पहनना पसंद नहीं करते, क्‍योंकि वह आपके चेहरे पर जचते नहीं हैं। लंकिन मानें या न मानें, ऋषि कपूर ने सभी आकार या अजीब-आकार के चश्मे पहनने की हिम्मत की है और ऋषि कपूर इनमें खूबसूरत व स्‍टाइलिश भी दिखे। फिल्‍म 'बॉबी' में इन फ्रेमों को पहनने के बाद, वे ट्रेंडी बन गए।

बेल बॉटम पैंट

ऋषि कपूर की बदौलत 70 से 80 के दशक के अंत में बेल बॉटम पैंट सबसे अधिक फैशन में थी। इन चौड़ी पैंट में उन्हें सबसे ज्यादा सराहा गया। 90 के दशक में ये बेल बॉटम फैशन से बाहर हो गई लेकिन अब ये फैशन दुबारा वापस लौट आया। इन दिनों यंगस्टर्स बेल-बॉटम डेनिम्स पहने नजर आ रहे हैं और यह काफी ट्रेंड में भी है। 

इसे भी पढें: दाढ़ी को घना और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी हैं ये 5 विटामिन्स, आहार में जरूर करें शामिल

वर्तमान की बात करते हैं। अब आप उन्हें अधिकांश अवसरों पर आकस्मिक पाएंगे। लेकिन केवल उनकी उम्र बढ़ रही है, ऋषि कपूर उर्फ चिंटू का युवा आकर्षण अभी भी बहुत है। 

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Read Next

कॉलेज में स्‍टाइलिश और कूल दिखने के लिए फॉलो करें ये 5 ग्रूमिंग टिप्‍स, सब देखते रह जाएंगे

Disclaimer