खर्राटों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए एक खास अंगूठी तैयार की गई है, जिससे सबसे छोटी उंगली (कनिष्का) में पहनकर वे इस समस्या से काफी हद तक राहत पा सकते हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अंगूठी परीक्षण के दौरान खर्राटों की समस्या को कम करने में कामयाब हुई है। इसको माइलक कार्टर स्मिथ ने तैयार किया है। वह 1960 के दशक के चर्चित बैंड अमेन कॉर्नर में सेक्सोफोन बजाते थे।
यह अंगूठी एक्यूप्रेशर के सिद्धांत पर आधारित है। इस अंगूठी में अंदर की ओर दो उभार बनाये गए हैं, जो उंगली के आधार पर दबाव बनाते हैं। एक्यूप्रेशर के अनुसार इस उंगली के आधार पर नाक और श्वास नली से जुड़े दबाव बिंदु होते हैं।
इस गुड नाइट रिंग की कीमत 30 ब्रिटिश पाउण्ड रखी गयी है। इस अंगूठी को बनाने वाले कार्टर का कहना है कि हम जानते थे कि हमारा उत्पाद खर्राटों से मुक्ति दिलाने का तरीका है। और अब एक स्वतंत्र जांच ने भी इस बात को साबित कर दिया है।
शोध करने वाली कंपनी एस्पेन क्लिनिकल ने खर्राटे लेने वाले 20 लोगों पर इस अंगूठी को परखा। इन 20 में 17 लोगों ने न केवल कम खर्राटे लिए, बल्कि उनके खर्राटों की आवाज भी रोज के मुकाबले कम रही।
इन पुरुषों ने यह भी कहा कि अंगूठी पहनने के बाद उन्हें बेहतर नींद आयी। वे लोग जिन्हें काफी तेज और ऊंचे खर्राटे आते हैं, उन्हें दोनों हाथों की कनिष्का में अंगूठी पहनने की सलाह दी गयी है।
Source -Express.co.uk
Read More Articles on Health News in Hindi