एक नए अध्ययन की मानें तो आंखों में कॉन्टैक्ट लगाना खतरे से खाली नहीं है। अध्ययन के अनुसार रोजाना कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से आंखों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ता द्वारा इस अध्ययन को किया गया है।
शोधाकर्ता मारिया डोमिनगुएज बेलो के अनुसार, कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से आंखों के प्राकृतिक माइक्रोबियल पर्यावरण में बदलाव होता है, जिस कारण आंखों में संक्रमण होने का जोखिम बढ़ जाता है। मारिया के मुताबिक कॉन्टैक्ट लेंस से आंखों के भीतर प्राकृतिक जीवाणुओं के मुकाबले त्वचा पर रहने वाली जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है।
मारिया ने यह भी बताया कि 'अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बदलाव किस तरह होता है। क्या ये जीवाणु हमारी ऊंगलियों से लेंस के ऊपर जाते और फिर हमारी आंखों में चले आते हैं, या फिर लेंसों के लगाने से आंखों के प्राकृतिक जीवाणुओं की संख्या में गिरावट आती है और त्वचा वाले जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती है।'
अध्ययनकर्ता मारिया डोमिनगुएज बेलो के मुताबिक , 'हमारे इस अध्ययन से भविष्य में उन शोधों को काफी फायदा होगा जो कॉन्टैक्ट लेंस इस्तेमाल करने वाले लोगों की आंखों में संक्रमण के खतरे को लेकर होंगे।' गौरतलब है, यह अध्ययन जर्नल एमबायो में प्रकाशित हुआ है।
Image Source - Getty
Read More Health News in Hindi.