सोशल मीडिया लोगों की व्यक्तिगत जीवन में भूमिका बढ़ती जा रही है। प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल चीजों को भी लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर शेयर करने में तनिक भी नहीं सोचते, भले ही इसका परिणाम बुरा ही क्यों न हो। पर्सनल जिंदगी में कितनी भी कलह हो लेकिन सोशल मीडिया पर लोग खुद का दुनिया का सबसे खुशनसीब बताने और डींगे मारने में नहीं चूकते हैं। इस वजह से कई रिश्तों के टूटने का कारण भी सोशल मीडिया बन रहा है। सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल न सिर्फ लोगों को मानसिक रूप से बीमार बना रहा है बल्कि आपसी रिश्तों में दूरियों का कारण बन रहा है।
ऐसे में सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट डालना सही है और क्या गलत है ये समझना बहुत जरूरी है। यहां हम आपको अपने रिश्तों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए, अगर ऐसा करते हैं तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं।
बिना इज़ाजत के न डाले पोस्ट
घर में आपका पार्टनर कैसे रहता है, उसकी आदतें, उसकी बातें आदि सोशल मीडिया पर शेयर न करें। क्लिनिकल सेक्सोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप एक्सपर्ट डॉन माइकल, कहते हैं, "अगर आप चाहते हैं तो आप अपने बारे में व्यक्तिगत बातें कर सकते हैं, लेकिन अपने पार्टनर के बारे में ऐसी चीजों को पोस्ट न करें जब तक वह खुद से न करे, क्योंकि यह उनकी गोपनीयता का आक्रमण है।" ये सुरक्षा कारणों से कभी भी ऑनलाइन पोस्ट करने वाली तस्वीरें नहीं हैं।
टॉप स्टोरीज़
घर की लड़ाई को जगजाहिर न करें
कई बार बहस के दौरान लड़ाई की नौबत आ जाती है। कुछ पार्टनर एक-दूसरे पर हाथ भी उठा देते हैं। अगर ऐसी नौबत कभी आए तो उसे घर में समझें और सुलझाएं। अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा न लें। यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे रिश्ते और खराब हो सकते हैं। घर की लड़ाई को जगजाहिर करना आपके रिश्ते की मियाद को कम ही करेगा, मजबूत नहीं होगा।
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट
पहले प्यार, फिर शादी और फिर घर में नए मेहमान के आने की सूचना। इस खुशी को अक्सर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को या बच्चे आने की खुशी को सोशल मीडिया पर साझा करें। यह बहुत अच्छा है कि आप गर्भवती होने की घोषणा कर रही हैं, लेकिन क्या आपको सोशल मीडिया पर अपने अजन्मे बच्चे की तस्वीर पोस्ट करनी है? इसका जवाब है नहीं, क्योंकि यह रूल्स ऑफ नेटिकेट का उल्लंघन करता है।
किसिंग सेल्फी
एक सामान्य किसिंग सेल्फी पोस्ट करना ठीक हो सकता है यदि आप इसे एक बार करते हैं, लेकिन जो लोग लिप टू लिप किस करते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर डालते हैं तो यह गलत हो सकता है। यह आपकी खुशी के लिए ठीक है लेकिन यह आपके रोमांटिक पल में घुसपैठ महसूस करा सकता है। यह उन लोगों के लिए दर्दनाक हो सकता है जो शायद इन चीजों से दूर हैं। खासकर आपके वो दोस्त जो अभी सिंगल हैं। उन्हें आपसे ईष्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: ये 5 संकेत जो पुरुषों को बताते हैं कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए
मंहगे तोहफे
मंहगे तोहफे देना ये आपकी मर्जी है, मगर इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना क्या सही है? यह आपके लिए तो सही है लेकिन आपके दोस्तों के लिए शायद सही नहीं है। हर किसी की कमाई और खर्चे अलग-अलग हैं। बहुत से लोग आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, और वे सोशल मीडिया को देखते हैं। सोशल मीडिया पर डींग हांकना सही नहीं है, इसमें आपके साथी का अपमान भी हो सकता है, जो संभवतः आपके साथ साझा करने के लिए खुशी के इन क्षणों को व्यक्तिगत रूप से साझा कर रहा है, न कि आप सभी के लिए ऑनलाइन देखने के लिए घमंड करने के लिए है। और जो सबसे महत्वपूर्ण यह है कि, सोशल मीडिया पर शेयर करने से चोरी होने का डर भी रहता है।
इसे भी पढ़ें: अपने बिखरते रिश्ते में इन 4 तरीकों से फिर से जगाएं प्यार, नहीं टूटेगा साथ
ब्रेकअप
यदि आप और आपके साथी का ब्रेकअप हो जाता है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर न करें बल्कि इसे खुद या किसी खास दोस्त से ही साझा करे जो आपको भावनात्मक रूप से मजबूती दे सके। सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की खबर ब्रेक करने से आपका मजाक तो बनेगा ही साथ ही आप दोनों के दोबारा जुड़ने की संभावना भी खत्म हो सकती है।
Read More Articles On Relationship Tips In Hindi