दिल और दिमाग को तेज बनाने में रेड वाइन बहुत गुणकारी है, हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि रेड वाइन के सेवन करने से दिल स्वस्थ और दिमाग मजबूत होता है। रेड वाइन दिल के दौरे की संभावना को कम करने के साथ-साथ दिमागी ताकत को भी बढ़ा सकता है। यह रेड वाइन पीने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रेड वाइन का सेवन करने से कोलोन और प्रोस्टेट सहित कई प्रकार के कैंसर की आशंका को भी खत्म किया जा सकता है। रेड वाइन के एक ग्लास में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीटेंट होता है जो न केवल नुकसान से बचाने वाले हमारी कोशिकाओं को मजबूत करता है, बल्कि सकारात्मक तरीके से कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है।
रेड वाइन में प्रोप्रोसायनिडींस होता है जो रक्तचाप को कम करता है और धमनियों को कड़ा होने से रोकता है। इसके कारण दिल के दोरे की संभावना कम होती है।
लिज अर्ले ब्यूटी कंपनी की ब्यूटी मैग्नेट लिज अर्ले के अनुसार, 'सीमित मात्रा में रेड वाइन का सेवन करने से खून के थक्के बनने रुक सकते हैं और हृदयाआघात की स्थिति को टालजा जा सकता है। इसके कारण हृदय स्वस्थ रह सकता है।'
Read More Health News In Hindi