Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर सिर्फ चेहरे की नहीं, पैरों की भी बढ़ाएं खूबसूरती, घर पर इस तरह करें पेडिक्योर

Quick Pedicure Before Karwa Chauth Steps Benefits: करवा चौथ पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर इस तरीके से करें पेडिक्योर। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर सिर्फ चेहरे की नहीं, पैरों की भी बढ़ाएं खूबसूरती, घर पर इस तरह करें पेडिक्योर


Quick Pedicure Before Karwa Chauth Steps Benefits: करवा चौथ का त्योहार आने वाला है। महिलाओं के लिए यह व्रत बहुत खास होता हैं क्योंकि इस दिन वह निर्जला व्रत पति की लंबी आयु के लिए करती है। इस दिन महिला पूरे सौलह श्रृंगार करके तैयार होती है। बहुत सी महिलाएं करवा चौथ से 1 से 2 दिन पहले पार्लर में जाकर कई तरह की हेयर और स्किन ट्रीटमेंट कराती है। लेकिन कई बार कम समय होने की वजह से स्किन पर वो ग्लो नहीं आ पाता है। ऐसे में महिलाओं को कुछ दिन पहले से ही करवा चौथ की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। अधिकतर महिलाएं इस दौरान स्किन का, तो खअयाल रखती है लेकिन कई बार पैरों को भूल जाती है। करवा चौथ के मौके पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर ही पेडिक्योर किया जा सकता हैं। पेडिक्योर करने से पैर चमक उठेंगे और करवा चौथ के दिन आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। घर पर पेडिक्योर करने से यह काफी सस्ता भी पड़ता है। आइए जानते हैं करवाचौथ पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर कैसे करें पेडिक्योर।

1. घर पर पेडिक्योर करने का तरीका

सामग्री

1 टब- गर्म पानी

नेल पॉलिश रिमूवर

 कॉटन

प्यूमिक स्टोन

नैचुरल ऑयल

एप्सम सॉल्ट 

 1 चम्मच- शैम्पू

1 चम्मच- नारियल का तेल

1 चम्मच ब्राउन शुगर

 1 चम्मच नींबू का रस 

1 चम्मच- जैतून का तेल

padicure

करने का तरीका

घर पर पेडिक्योर करने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पॉलिश को रिमूवर से हटा लें। उसके बाद नाखूनों को काटें। नाखून काटने के बाद नेल फाइलर से धीरे-धीरे नाखूनों को फाइल कर शेप दें। अब पैरों को टब में गुनगुने पानी में डुबो कर रखें।  इसमें थोड़ा एप्सम सॉल्ट और शैंपू को मिक्स करें।  एप्सम सॉल्ट पैरो को आराम देने के साथ पैरों को मुलायम बनाता है। इस पानी में चाहे, तो नींबू का रस भी मिला सकते हैं। पैरों को इस पानी में 15 मिनट तक डाल कर रखें। उसके बाद साफ तौलिए से पोंछे। पैर पोंछने के बाद पैरों पर नारियल तेल या बादाम का तेल लगाकर हल्के हाथ से कुछ देर तक मसाज करें। उसके बाद पैरों को स्क्रब करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें। फुट स्क्रब बनाने के लिए इसमें 1 चम्मच ब्राउन शुगर, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच जैतून का तेल मिक्स करके स्क्रब बनाएं। अब पैरों को साफ पानी से धोकर पैरों को किसी अच्छे मॉइश्चराइजर या जैतून के तेल से पैरों की मसाज करें। अब अपनी मनपसंद नेल पेंट अपने पैरों पर लगाएं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर बादाम का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

पेडिक्योर करने का फायदा और बरतें जानें वाली सावधानियां

  • घर पर पेडिक्योर करने से स्किन मुलायम होने के साथ डेड स्किन आसानी से निकल जाती है।
  • अगर आपके पास इतना समय नहीं है, तो आप बाजार में मिलने वाले फुट स्क्रब और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पेडिक्योर करते समय पैरों को ज्यादा न घिसें।
  • बीच-बीच में अपने नाखूनों को नेल पॉलिश से मुक्त रखें।

पेडिक्योर से पैरों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। लेकिन अगर आपके नाखूनों में किसी तरह की समस्या हो रही हैं, तो पेडिक्योर करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

 

 

 

Read Next

चेहरे पर बादाम का पेस्ट लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer