पंजाब सरकार की पोषण अभियान योजना, महिलाओं व बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने का लक्ष्य

पंजाब सरकार ने राज्य में कुपोषण को खत्म करने के लिए पोषण अभियान योजना शुरू की है। इसके तहत महिलाओं और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
पंजाब सरकार की पोषण अभियान योजना, महिलाओं व बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने का लक्ष्य


हमारे देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है। खासतौर पर महिलाओं व बच्चों में कुपोषण की समस्या एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। इसके पीछे का प्रमुख कारण संतुलित आहार की उपलब्धता से ज्यादा उसके बारे में सही जानकारी न होना है। इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए पंजाब सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। खासतौर पर बच्चों व महिलाओं के कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की जा रही है। चलिए जानते हैं पंजाब सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम क्या हैं-

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण अभियान योजना की शुरूआत की है। पंजाब सरकार की यह महात्वाकांक्षी योजना पूरे राज्य में बच्चों व महिलाओं में होने वाली कुपोषण की समस्या को दूर करने के लक्ष्य से कार्य कर रही है। जिसमें 6 वर्ष तक के बच्चों में ठीक से विकसित न होने की समस्या को दूर करने का कार्य किया जा रहा है। 

पोषण अभियान के द्वारा छोटे बच्चों में वजन की कमी, एनीमिया का प्रसार, स्टंटिंग आदि समस्याओं को इस योजना के द्वारा कम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त यह योजना 15-49 वर्ष की किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया के प्रसार को कम करने की दिशा में भी काम करेगी। यह स्कीम गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य व होने वाले बच्चे को पूरी तरह से पोषित करने का भी काम कर रही है। 

पोषण अभियान की विशेषताएं-

पंजाब सरकार की यह विशिष्ट योजना कई स्तर पर काम कर रही है। जिसमें जिला, ब्लॉक व राज्य स्तर पर कवंर्जेंस समितियों का गठन करना, गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी में बच्चों के विकास की नियमित निगरानी आदि प्रमुख कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही पोषण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए हर महीने सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस का आयोजन, पोषण जैसे गम्भीर मुद्दे के बारे में आम लोगों को जागरुक करता है। इन आयोजनों के द्वारा बड़ी संख्या में राज्य के लोग सरकार की नीतियों से जुड़ रहे हैं व पोषण को एक जन अभियान में बदलने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

पंजाब सरकार की पोषण योजना महिलाओं व बच्चों के पोषण की दिशा में उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। यह योजना आंगनवाड़ी को केंद्र में रखते हुए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने का काम कर रही है। इस योजना की सबसे खास बात है कि इसके तहत मिलने वाले सभी लाभों के लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं। आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

Read Next

गाजियाबाद में कुत्ता काटने के महीने भर बाद रेबीज से 14 साल के बच्चे की मौत, जानें क्यों खतरनाक होता है रेबीज

Disclaimer