ज्‍यादा लंबी खांसी यानी कैंसर का इशारा

ज्‍यादा लंबे समय तक बलगम वाली खांसी को नजरअंदाज नही करना च‍ाहिए, यह फेफड़े के कैंसर की ओर इशारा करती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ज्‍यादा लंबी खांसी यानी कैंसर का इशारा


खांसता हुआ आदमी

तीन हफ्ते या इससे ज्‍यादा समय तक बलगम वाली खांसी को नजरअंदाज नही करना चाहिए, यह फेफड़े के कैंसर का इशारा हो सकता है। इस स्थिति में तुरंत ही डॉक्‍टरी जांच करवानी चाहिए। फेफड़े के कैंसर के खिलाफ शुरू की गई म‍ुहिम के तहत ब्रिटेन स्थित 'नेशनल हेल्‍थ सर्विस (एनएचएस)' के विशेषज्ञों ने यह सलाह जारी की है।

 

शोधकर्ताओं की मानें तो हर साल ब्रिटेन में फेफड़े के कैंसर के करीब 38,000 नए मामले सामने आते हैं। शुरूआती अवस्‍था के दौरान महज 15 फीसदी मामले सामने आ पाते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक 30 साल में अन्‍य किस्‍म के कैंसर को मात देने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़ी है लेकिन फेफड़े के कैंसर का आंकड़ा पहले की तरह स्थिर है।

 

आमतौर पर इसका पता लगने के बाद इसके मरीज महज पांच महीने तक जीवित रह पाते हैं। जबकि आंत या स्‍तन कैंसर के संदर्भ में यह सीमा 10 साल के आसपास है। इसका सबसे बड़ा कारण है शुरूआती अवस्‍था में बीमारी का सामने ने आना।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

नाइट ड्यूटी से हो सकता है ब्रेस्‍ट कैंसर

Disclaimer