समय से पहले जन्मे बच्चों की सेहत को लेकर अक्सर कई चिंताएं सामने आती हैं लेकिन एक हालिया स्टडी ने ऐसे बच्चों को लेकर एक बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आया है।
इस स्टडी के मुताबिक समय पूर्व डिलिवरी से जन्मे बच्चे भाषा और संज्ञानात्मक कौशलों को सीखने में पूर्णकालिक डिलिवरी के जरिए पैदा हुए बच्चों की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं।
रिसर्चर्स ने एक स्टडी में पाया कि समय पूर्व पैदा हुए बच्चों ने भाषा और फीलिंग को लेकर जल्दी संबंध विकसित किया। अध्ययन में यह भी खुलासा हुआ कि इस तरह के बच्चों की भाषा में मजबूत पकड़ विकसित होती है।
अमेरिका के इलिनोइस के नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के सांद्रा वाक्समान ने कहा कि इस अध्ययन से यह शिशुओं के जल्द अनुभव करने की भूमिका को समझने और भाषा के संपर्क व परिपक्वता की स्थिति को जानने में मदद करती है।
रिसर्चर्स की टीम ने स्वस्थ समय पूर्व पैदा हुए और पूर्णकालिक शिशुओं की एक ही उम्र वाले बच्चों की तुलना की। इसमें भाषा और वस्तु वर्गीकरण के बीच उनके संबंध के विकास का अध्ययन किया गया। इस शोध का प्रकाशन ऑनलाइन पत्रिका ‘डिवेलपमेंटल साइंस’ में हुआ है।
Image Source: BabyCenter&Premature Babies
Read More Articles on Health News in Hindi