Doctor Verified

क्या प्रेग्नेंसी में वाकई चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है? एक्सपर्ट से जानें इसकी सच्चाई

प्रेग्नेंसी ग्लो को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चाओं में बनीं हुई हैं। लेकिन क्या वाकई प्रेग्नेंसी के दौरान स्किन ग्लोइंग करने लगती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रेग्नेंसी में वाकई चेहरे का ग्लो बढ़ जाता है? एक्सपर्ट से जानें इसकी सच्चाई

बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण के करोड़ों चाहने वाले हैं। लेकिन जब से दीपिका और रणबीर ने अपने पेरेंट्स बनने की खुशी का ऐलान किया है, तब से फैन्स का फोकस दीपिका की हर एक चीज पर होता है। पिछले दिनों एक इवेंट के दौरान दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिला। इवेंट के दौरान हर किसी की नजर दीपिका के नुरानी चेहरे पर ही टिक गई थी। दीपिका के प्रेग्नेंसी ग्लो को देखने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि वाकई प्रेग्नेंसी के दौरान चेहरा पर एक अलग तरह का निखार आ जाता है? प्रेग्नेंसी में चेहरे पर ग्लो आना एक मिथक है या सच्चाई इसकी जानकारी दे रहे हैं चेन्नई के अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल की एमएस (प्रसूति और स्त्री रोग), एफएमएएस, डीएमएएस डॉ. अनिलसरे एटलुरी।

Pregnancy Glow: Expert Explains If It Is Real Or A Myth?

प्रेग्नेंसी में चेहरे पर क्यों आता है ग्लो?

ऐसा कोई एक निर्धारित समय नहीं है जब प्रेगनेंसी ग्‍लो आता है। हालांकि, जब शरीर में सबसे ज्‍यादा बदलाव आते हैं, तब इसके शुरू होने की संभावना अधिक हो सकती है। ऐसा खासतौर पर गर्भावस्‍था की दूसरी तिमाही में होता है। डिलीवरी के बाद प्रेगनेंसी ग्लो चला जाता है। वैसे तो गर्भावस्‍था में हर महिला के शरीर में हार्मोंस में उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हर महिला की स्किन गर्भावस्‍था में चमकेगी। अगर आपके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्‍लो नहीं दिख रहा है तो यह किसी गलत बात का संकेत नहीं है। माना जाता है कि प्रेगनेंसी में खुश रहने की वजह से चेहरा ग्‍लो करता है। कुछ लोगों का तो यहां तक मानना है कि इससे शिशु के सेक्‍स का भी पता चल सकता है। गर्भावस्‍था में खुश रहने के अलावा और भी कई मेडिकल कारण हैं जो स्किन को ग्‍लोइंग बनाते हैं। इनमें सबसे प्रमुख हार्मोंस में उतार चढ़ाव और खून का प्रवाह है, लेकिन प्रेगनेंसी ग्‍लो के और भी कारण हो सकते हैं।
pregnant-lady

प्रेग्नेंसी में चेहरे पर ग्लो आने का कारण

कुछ महिलाओं की सीबम ग्लैंड्स ज्‍यादा तेल बनाने लगती हैं। इसका कारण हार्मोनल बदलाव है। वहीं, तेल ज्‍यादा बनने पर ब्‍लड वॉल्‍यूम भी बढ़ सकता है। अगर आपकी पहले से ही ऑयली या कॉम्‍बिनेशन स्किन है तो इसका खतरा और बढ़ जाता है। इसकी वजह से एक्‍ने भी हो सकते हैं। एक्‍ने के साथ अधिक ऑयल बनने के कारण भी स्किन ग्‍लोइंग हो सकती है।
 

Read Next

प्रेग्नेंसी में थकान (Fatigue) के कारण होने वाले दर्द से पाएं राहत, अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Disclaimer

TAGS