“अगर मैं अभी शराब पीना नहीं छोड़ती, तो शायद कभी नहीं छोड़ पाती”- पूजा भट्ट। पूरे 68 दिन हो चुके हैं और 45 साल की पूजा भट्ट ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया। 2016 को क्रिसमस और 2017 पर नए साल के जश्न के समय पर भी वह इससे दूर रहीं। एक्टिंग के बाद पूजा ने फिल्ममेकिंग की तरफ जब कदम बढ़ाया, तो वह अपनी शराब पीने की लत से जूझ रही थीं।
पूजा भट्ट ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं 10 साल और जीना चाहती हूं, जिसके लिए मुझे शराब पीना छोड़ना ही था। मैं पहले की तरह दोबारा से तेज और ज्यादा काम करने वाली बनना चाहती हूं’।
फिर एक दिन जब दिल्ली से उनके पिता ने उनको मेसेज किया और देश की स्थिति और नेताओं के बारे में बात करनी शुरू की, तो अचानक से फोन रखते समय उन्होंने पूजा को बोला ‘आई लव यू किड’, जिसके बाद उन्होंने ‘आई लव यू टू पापा कहा। जहां तक मेरा सवाल है, दुनिया में इससे ज्यादा प्यारा मेरी लिए कुछ और नहीं है’। महेश भट्ट ने इसके बाद रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘अगर तुम मेरे से प्यार करती हो, तो तुम्हें खुद से प्यार करना चाहिए, क्योंकि मैं तुममे बसता हूं’।
महेश भट्ट ने कभी-भी पूजा से उनकी परेशानियों का ज़िक्र नहीं किया। लेकिन उनके द्वारा भेजे गए मेसेज ने उन्हें एक ही पल में खुद से प्यार करना सिखा दिया। पूजा ने जब फोन रखा, तो वह सोच में पड़ गईं कि क्या किसी के साथ बाहर जाना और शराब की बोतल खोलना खुद से प्यार करना है? इसका जवाब पूरी तरह से ‘न’ में था’।
क्रिसमस वाले दिन मैं चुप-चाप सोने चली गई
पूजा ने बताया कि क्रिसमस-डे वाली रात में उन्होंने अपना फोन साइलेंट कर अपने अपार्टमेंट में अपनी चार बिल्लियों के साथ समय बिताया। उन्होंने मुंबई मिरर को बताया कि “मैंने अपना डिनर किया और 11:40 पर सोने चली गईं। आधी रात को जब उन्होंने चर्च में बज रही घंटियां सुनीं, तो वह खुद में कुछ नया महसूस करने लगीं”।
अपनी इन आदतों को छोड़ने के बाद पूजा ने यह साबित कर दिया है कि अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं और प्यार करते हैं, तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं होता।
Image Source- Jagran.com
News Source- Mumbai Mirror
Read More Health Related Articles In Hindi