खांसते या छींकते समय सीने में दर्द हो सकता है Pleurisy रोग का संकेत, जानें कारण और बचाव

Pleurisy in Hindi: खांसते या छींकते समय सीने या छाती में दर्द होना प्लूरिसी रोग का लक्षण हो सकता है, जानें इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
खांसते या छींकते समय सीने में दर्द हो सकता है Pleurisy रोग का संकेत, जानें कारण और बचाव

Pleurisy in Hindi: सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। इन्फेक्शन के कारण खांसी बढ़ने पर मरीज को कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आपको खांसते समय छाती या सीने में दर्द की समस्या का अनुभव होता है, तो इसे नजरअंदाज करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। खांसते या छींकते समय सीने या छाती में दर्द होना प्लूरिसी या प्लूरिटिस (Pleurisy) का लक्षण हो सकता है। यह गंभीर समस्या फेफड़ों से जुड़ी हुई है। इस समस्या में मरीज को कई गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फेफड़ों में मौजूद झिल्लियों में सूजन होने पर प्लूरिसी की समस्या हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं इस समस्या के बारे में।

प्लूरिसी रोग क्या है?- What is Pleurisy in Hindi

फेफड़ों में मौजूद झिल्लियों में सूजन और संक्रमण होने के कारण आपको खांसते या छींकते समय दर्द की समस्या होती है। सूजन के कारण ये झिल्लियां आपस में टकराने लगती हैं और इसकी वजह से दबाव पड़ने पर सीने में दर्द का अनुभव होता है। इस समस्या में मरीज को सांस लेने में परेशानी का अनुभव होता है। कई बार प्लूरिसी की समस्या टीबी इन्फेक्शन और नियमोनिया जैसी बीमारियों के कारण होता है। कैंसर के मरीजों में भी इस समस्या का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। मेयोक्लिनिक पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह समस्या किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है। इस समस्या में सही समय पर इलाज न लेने से मरीज की स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है।

Pleurisy in Hindi

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों में इन्फेक्शन होने पर दिखते हैं ये 8 लक्षण, जानें इलाज और बचने के उपाय

प्लूरिसी के कारण- What Causes Pleurisy?

प्लूरिसी की समस्या वैसे तो कई कारणों से हो सकती है, लेकिन ज्यादातर लोगों में यह समस्या फेफड़ों में इन्फेक्शन, कैंसर, टीबी और ऑटोइम्यून डिजीज के कारण होती है। प्लूरिसी के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • बैक्टीरियल इन्फेक्शन
  • टीबी की समस्या
  • पलमोनरी एंबॉलिज्म 
  • निमोनिया की समस्या
  • लंग कैंसर
  • सिकल सेल एनीमिया
  • ऑटोइम्यून डिजीज
  • कैंसर
  • फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के कारण

प्लूरिसी के लक्षण- Pleurisy Symptoms in Hindi

प्लूरिसी की समस्या में आपको खांसते या छींकते समय सीने या छाती में दर्द का अनुभव होता है। इसके अलावा इस समस्या में आपको सांस लेने में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। प्लूरिसी के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • खांसते समय दर्द
  • छींक आने पर दर्द
  • सांस लेने में परेशानी 
  • गले में खराश और चुभन
  • तेज बुखार और ठंड लगना

प्लूरिसी का इलाज और बचाव- Pleurisy Treatment and Prevention in Hindi

प्लूरिसी की समस्या में डॉक्टर मरीज की स्थिति और लक्षणों के आधार पर इलाज करते हैं। गंभीर रूप से परेशान मरीज के इलाज में लंबा समय लग सकता है। प्लूरिसी की समस्या में सबसे पहले डॉक्टर कुछ जांच करते हैं, जिससे मरीज की स्थिति समझने में मदद मिलती है। इसके बाद मरीज को दर्द कम करने वाली दवाओं के साथ कुछ ऐसी दवाएं दी जाती हैं जो इन्फेक्शन को कम करने में मदगार होती हैं। इस समस्या से बचाव के लिए डॉक्टर स्मोकिंग से दूर रहने और इन्फेक्शन की चपेट में आने से बचने की सलाह देते हैं।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

सर्दियों में सुस्त और उदास महसूस करते हैं? जानें इसका कारण और बचाव के टिप्स

Disclaimer