हर पुरुष के लिए शेविंग करना महत्वपूर्ण है। भले ही उन्हें यह पसंद हो या न हो। कई लोग घर पर शेव करना पसंद करते हैं लेकिन ज्यादातर लोग शेविंग की सही टेक्नीक से अंजान हैं। यदि आप हफ्ते में एक से ज्यादा बार शेविंग करते हैं तो घर में यह शेविंग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बस आपको शेविंग करने का सही तरीका और कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। ऐसे में लोग गलत तरीके से शेविंग करते हैं जिससे कई बार त्वचा पर कट जाता है और साथ ही त्वचा पर काला निशान बन है और मुहासों की समस्या भी बढ़ जाती है। इसलिए आपके लिए सही शेविंग टेक्नीक को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप सही तरह और आराम से शेव कर सकते हैं।
शेव के लिए तैयारी करें
शेविंग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें। चेहरे को हल्के गरम पानी से धोना फायदेमंद होता है। इससे अगर त्वचा कट भी जाता है तो इंफैक्शन का खतरा नहीं होगा। आप किसी एक्सफ़ोलीएटिंग क्रीम का उपयोग करके चेहरे को एक्सफोलिएट करें। यह आपकी त्वचा और दाढ़ी मुलायम बनाएगा और शेविंग के लिए अच्छे से तैयार करेगा।
शेविंग क्रीम लगाएं
शेविंग क्रीम को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। यह सुनिश्चत कर लें कि जहां जहां आप शेव करना चाहते हैं वहां क्रीम ठीक ढ़ंग से लगा है या नही। सही और आरामदायक शेविंग के लिए हमेशा अच्छे ब्रांड का नए रेजर का उपयोग करें।
शेव उल्टी दिशा में न करें
जब भी आप रेजर से शेव करें तो एक ही दिशा में ब्लेड या रेजर को चलाएं। उल्टी दिशा में शेव करने से आपकी त्वचा छिलती है और निशान भी पड़ जाते हैं। रेजर कभी भी उल्टा न चलाएं। दाढ़ी के बाल जिस दिशा में उगते हों उस दिशा में रेजर को तभी चलाएं जब बहुत ज्यादा जरूर हो।
इसे भी पढ़ें: Grooming Tips For Men: पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो फॉलो करें ये 7 ग्रूमिंग टिप्स, गर्लफ्रेंड हो जाएगी इंप्रेस
चेहरे के छिलने या कट जाने पर
यदि शेविंग के दौरान चेहरा छिल या कट जाता है तो आप हल्दी का पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। हल्दी में एंटी-फ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबाइल गुण होते हैं। जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं।
इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद इन 5 तरीकों से जवान दिख सकते हैं पुरुष, जानें कैसे बनाएं खुद को आकर्षक
गर्दन के आसपास ध्यान से शेव करें
अपनी गर्दन के नीचे शेव करने के लिए रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ चलाएं। इससे त्वचा कटने का संभावना नही होगा और बालो की शेविंग भी अच्छे से होगी।
मॉइस्चराइज करें
शेविंग के बाद आफ्टरशेव के बजाय टोनर उपयोग करें क्योंकि इसमें विटामिन और मुसब्बर होता है जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाता है। आफ्टरशेव में अल्कोहल की मात्रा होती है जो आपकी त्वचा को सूखा देती है और नुकसान भी पहुंचा सकती है। टोनिंग के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
Read more articles on Grooming in Hindi