
पीपल का विशाल पेड़ अपनी छांव और ठंडी हवाओं के लिए काफी जाना जाता है। कई लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं। यह पेड़ आपको ठंडा छांव देने के साथ-साथ आपके शरीर को स्वस्थ भी रखता है। पीपल के पेड़ की पत्तियों से लेकर इसके छाल का इस्तेमाल शरीर की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके छाल से तैयार काढ़ा पीने से सांस से संबंधित परेशानी को दूर करने के साथ-साथ शरीर की कई अन्य समस्याओं को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं पीपल की छाल का काढ़ा पीने के फायदों के बारे में-
पीपल की छाल का काढ़ा पीने के फायदे
1. मुंह का छाला करे ठीक
पीपल की छाल का काढ़ा पीने से मुंह का छाला ठीक हो सकता है। यह दर्द से भी राहत दिला सकता है। छाला ठीक करने के ली पीपल की छाल को को पानी में उबालकर इसे पानी से दिन में 2 से 3 बार कुल्ला करें। इससे मुंह की छालों से राहत पा सकते हैं।
2. खांसी से दिलाए राहत
खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए पीपल की छाल का काढ़ा पी सकते हैं। इससे खांसी की परेशानी को दूर कर सकते हैं। खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए 1 गिलास पानी में 2 से 3 छाल डालें। इसे अच्छे से उबालें। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इससे गरारे करें। इससे खांसी की परेशानी दूर की जा सकती है।
3. घाव और चोट से दिलाए छुटकारा
पीपल की छाल का काढ़ा घाव और चोट से भी छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए 1 कप पानी में पीपल की छाल डालकर इसे अच्छे से उबाल लें। अब इस पानी से घाव और चोट को धो लें। इससे इंफेक्शन की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही घाव जल्द से जल्द भर सकता है।
इसे भी पढ़ें - पीपल की पत्तियों में होते हैं कई बेहतरीन औषधीय गुण, जानें इन 6 तरह की समस्याओं में कैसे करें इस्तेमाल
4. झुर्रियां हटाने में असरदार
स्किन से झुर्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए पीपल की छाल का काढ़ा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए काढ़े को ठंडा होने दें। इसके बाद इससे अपने चेहरे को धोएं। इससे स्किन की झुर्रियां कम होंगी। साथ ही स्किन पर निखार आएगा।
5. हिचकी दिलाए आराम
पीपल की छाल का काढ़ा हिचकी की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पीपल की छाल को जलाकर इसका राख बना लें। अब इसे पानी में घोल लें। इसके बाद इस पानी को पी लें। इससे हिचकी की समस्या को दूर किया जा सकता है।
कैसे तैयार करें पीपल की छाल का काढ़ा?
पीपल की छाल का काढ़ा स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। काढ़ा तैयार करने के लिए 3 गिलास पानी लें। इसमें 10 ग्राम पीपल की छाल डालें। इसके बाद इस पानी को अच्छे से उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए, तो इसे ठंडा होने दें। इस काढ़े को नियमित रूप से पिएं। दिन में दो से तीन बार इस काढ़े को पीने से आपको काफी लाभ होगा। साथ ही संक्रमण की परेशानी दूर होगी।
पीपल की छाल का काढ़ा स्वास्थ्य से जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आप किसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही पीपल की छाल का काढ़ा पिएं।