घर पर मूंगफली से बनाएं फेस स्क्रब, ब्लैक हेड्स से मिलेगा छुटकारा

Peanuts of Skin Care: मूंगफली का फेस स्क्रब या फेस पैक लगाने से ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करती है। 

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Jan 27, 2023 16:35 IST
घर पर मूंगफली से बनाएं फेस स्क्रब, ब्लैक हेड्स से मिलेगा छुटकारा

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Peanuts Homemade Face Scrub: साफ और दमकती त्वचा सिर्फ लड़कियों की ही नहीं बल्कि लड़कों की भी ख्वाहिश होती है। दमकती त्वचा के लिए लोग कई तरह की क्रीम और घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं। लेकिन धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कारण स्किन को खराब कर देते हैं। कई बार धूल, मिट्टी और वायु प्रदूषण की वजह से त्वचा पर दाग-धब्बे, पिंपल्स और ब्लैक हेड्स की प्रॉब्लम होती है। पिंपल्स और दाग-धब्बे फिर भी वक्त के साथ खत्म हो जाते हैं, लेकिन ब्लैकहेड्स की समस्या एक बार हो जाए तो बार-बार परेशान करती है।

वैसे तो ब्लैक हेड्स से छुटकारा दिलाने वाले कई प्रोडक्ट्स बाजार (Blackheads Scrubs) में उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप हम आपसे कहें कि इस समस्या से राहत पाने और त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप मूंगफली का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनने में थोड़ा सा नया जरूर लग सकता है, लेकिन मूंगफली के पोषक तत्व स्किन (Peanuts of Skin Clean) को डीप क्लीन कर चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करते हैं। एनसीबीआई के अनुसार मूंगफली में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं तो एंटी-रिंकल प्रभावों को कम करने में मदद करते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं मूंगफली का स्क्रब बनाने का तरीका और चेहरे पर मूंगफली का इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में। 

इसे भी पढ़ेंः गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं नैचुरल लिप बाम, होंठ दिखेंगे सुंदर

Peanuts face scrub benefits for blackhead removal how to make in Hindi

मूंगफली और कॉफी का फेस स्क्रब

  • मूंगफली और कॉफी का फेस स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले 2 से 4 चम्मच मूंगफली को पीसकर पाउडर बना लें। 
  • मूंगफली पाउडर के 2 चम्मच एक कटोरी में निकाल लें। 
  • अब इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर मिला लें। 
  • मूंगफली और कॉफी के मिश्रण में थोड़ा सा शहद डालें। 
  • इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालकर स्क्रब की तरह तैयार करें। 
  • चेहरे को पानी और फेस वॉश से क्लीन करने के बाद स्क्रब को लगाएं। 
  • चेहरे पर 5 से 7 मिनट मूंगफली का फेस स्क्रब करने के बाद पानी से धोएं।
  • आप चाहें तो इस पेस्ट को फेस पैक की तरह पतला करके भी लगा सकते हैं। 
  • ब्लैकहेड्स की प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार मूंगफली के फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चेहरे के लिए क्यों फायदेमंद है मूंगफली

स्किन को करती है हाइड्रेट

चेहरे पर मूंगफली का फेस स्क्रब या फेस पैक लगाने से ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करती है। स्किन अंदर से हाइड्रेट रहने से एजिंग के लक्षण जैसे झुर्रियां, रिंकल्स की प्रॉब्लम से राहत पाई जा सकती है। 

दाग-धब्बों से दिलाता है राहत

मूंगफली में विटामिन ई और सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो सूरज की किरणों और ब्यूटी प्रोडक्ट के कारण स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों से राहत दिलाने में मदद करता है। 

स्किन को डीप क्लीन करने में मददगार

मूंगफली में रेस्वेराट्रोल और मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है। ये पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करने में मददगार साबित होता है। खासकर जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उनके लिए मूंगफली का फेस स्क्रब काफी फायदेमंद माना जाता है। 

मूंगफली का फेस स्क्रब या किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि इसका पैच टेस्ट जरूर करें। पैट टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की जलन, खुजली होती है तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।

 

Pic Credits: Freepik.com

Disclaimer

Tags