संतरा और अंगूर साथ में खाएं, डायबिटीज दूर भगाएं!

संतरा और अंगुर न सिर्फ लोगों के पसंदीदा फलों में से हैं, बल्कि इनके सेवन के कई स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। कई साइंटिफिक स्टडीज ने ये साबित किया है कि इन फलों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में सहायक होते हैं। चलिए जानें क्यों और कैसे ...
  • SHARE
  • FOLLOW
संतरा और अंगूर साथ में खाएं, डायबिटीज दूर भगाएं!

संतरा और अंगूर बेहद स्वादिष्ट और लोकप्रिय फल हैं जिन्हें उनकी विशेषताओं के लिए जाना जाता है। कई साइंटिफिक स्टडीज ने ये साबित किया है कि इन फलों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत को दुरुस्त रखने में सहायक होते हैं।

संतरा और अंगूर के सेहत से जुड़े फायदे

संतरे का रस विटामिन सी, विभिन्न खनिजों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। सूरज की किरणों से त्वचा पर होने वाले हानिकारक प्रभावों को कम करने में सहयोगी साबित होता है और त्वचा पर झुर्रियों को भी कम करता है। अंगूर का रस मांसपेशियों में कमजोरी की समस्या को दूर करने में उपयोगी है। यह विषाक्त पदार्थों से किडनी, लीवर और खून को साफ करता है जिससे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज रोगियों के लिए शहद के फायदे और नुकसान, जानें

 

orange-and-grapes

इन फलों में ट्रांस-रेस्वेराट्रॉल (Trans-resveratrol) और हेस्प्रीन (hesperetin) पाया जाता है जो चीनी से उत्पन्न होने वाले मेथिलग्लाइक्सल (methylglyoxal (MG) को संतुलित रखने में मदद करता है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में मेथिलग्लाइक्सल (MG) ज्यादा मात्रा में है और उसका खानपान भी तैलीय पदार्थों से भरपूर हो तो उन्हें टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा हो सकता है। मेथिलग्लाइक्सल (MG) की मात्रा अधिक होने से ब्लड वेसेल्स के भी डैमेज होने का खतरा बना रहता है जो कि कार्डियोवैसकुलर सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है।

शोधकर्ताओं ने कुछ लोगों के समूह पर इसे आजमाया और नतीजा उनके हक में मिला। रोजाना इस कॉम्बो की एक गोली का सेवन अगर नियमित और संतुलित आहार के साथ किया जाए तो कुछ ही दिनों में डायबिटीज, ब्लड-प्रेशर, दिल की बीमारी और साथ ही मोटापे से भी निजात मिलना शुरू हो जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज पर नियंत्रण करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय



वैसे भी अंगूर का रस अगर ब्रेकफास्ट में लिया जाए तो इससे मूड-स्विंग की भी समस्या से निपटा जा सकता है। रोजाना सुबह 1 ग्लास अंगूर का रस लें और अच्छे मूड के साथ दिन की शुरूआत करें और आप दिनभर स्फूर्ति से भरे रहेंगे। अगर आपके नाखून बेरंग हैं तो दिन में 10 मिनट तक अंगूर के छिलके को नाखूनों पर मलें और फिर इसका असर देखें, आपके नाखून चमकदार और स्वस्थ दिखेंगे।

orange-and-grapes

 

इसी तरह संतरे के छिलके भी खुश्क त्वचा को नरम बनाने में कारगर हैं। संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें और इसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं इससे आपके डेड स्किन निकल जाएंगे और आपकी त्वचा खूबसूरत और फ्रेश दिखेगी।

इन फलों के कॉम्बो से बनी गोली डायबिटीज के साथ-साथ दिल की बीमारी से ग्रसित मरीजों पर भी कारगर साबित हुई है। इन गोलियों की खोज पर डॉक्टरों को भी गर्व है क्योंकि इससे लोग डायबिटीज मुक्त और स्वस्थ दिल के साथ जीवन यापन कर पाएंगे।

इस कॉम्बो का प्रभाव:

•ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करे
•इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाए
•मोटापा घटाने में मददगार

 

Read More Articles on Diabetes in Hindi

Read Next

बच्चों में डायबिटीज के इलाज के लिए ये हैं उपाय

Disclaimer