
Olive and Kalonji Oil for Hair: बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए ऑयलिंग करने की सलाह दी जाती है। कोई लोग सरसों के तेल से ऑयलिंग करते हैं, तो कुछ लोग नारियल के तेल से ऑयलिंग करना पसंद करते हैं। इसके अलावा आप अपने बालों की खूबसूरती और लंबाई को बढ़ाने के लिए कलौंजी और जैतून के तेल को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। कलौंजी और जैतून के तेल को मिक्स करके लगाने से बाल मजबूत बनते हैं, साथ ही बालों का टूटना बंद होता है। अगर आप नियमित रूप से बालों पर जैतून और कलौंजी के तेल का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपके बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होने लगेंगे। तो चलिए, जानते हैं बालों पर जैतून और कलौंजी का तेल लगाने के फायदे-
बालों पर जैतून और कलौंजी का तेल लगाने के फायदे- Olive and Kalonji Oil for Hair in Hindi
1. बालों का टूटना रोके
बालों पर जैतून और कलौंजी का तेल लगाने से आपके बालों को मजबूती मिलती है। इसलिए अगर आपके बाल टूट रहे हैं या झड़ रहे हैं, तो आप जैतून और कलौंजी के तेल को बालों पर लगा सकते हैं। सप्ताह में 2-3 बार बालों पर जैतून और कलौंजी का तेल लगाने से आप बालों के टूटने और झड़ने की समस्या को काफी हद तक ठीक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बालों के लिए बहुत फायदेमंद है कलौंजी और नारियल तेल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
2. ऑयली स्कैल्प के लिए फायदेमंद
अगर आपके बाल और स्कैल्प ऑयली है, तो भी आपके लिए जैतून और कलौंजी का तेल लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है। जैतून और कलौंजी का तेल लगाने से स्कैल्प और बालों से एक्सट्रा ऑयल रिमूव होगा, साथ ही बालों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।
3. हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाए
अगर आप अपने बालों पर जैतून और कलौंजी के तेल से मालिश करेंगे, तो आपके हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनेंगे। इससे बाल मजबूत बनेंगे, बाल टूटने से बचेंगे। साथ ही बालों की ग्रोथ भी तेज होगी। बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप जैतून और कलौंजी के तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सफेद बालों को काला बनाने के लिए इस्तेमाल करें कलौंजी का तेल, जानें घर पर बनाने का तरीका
4. डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए
जैतून और कलौंजी के तेल को बालों पर मिक्स करके लगाने से आप डैंड्रफ से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं। ऑलिव ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। अगर आपके सिर पर रूसी या डैंड्रफ है, तो आप जैतून और कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों पर कलौंजी और ऑलिव ऑयल कैसे लगाएं?
आप अपने बालों पर कलौंजी और ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में कलौंजी और ऑलिव ऑयल डालें। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर बालों को आधे घंटे बाद शैंपू से धो लें। बालों पर कलौंजी और ऑलिव ऑयल लगाने के लिए अपने हाथों पर तेल लें और इसे पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। इससे आपके बालों की जड़े मजबूत बनेंगी और स्कैल्प हेल्दी रहेगी।