उम्रदराज़ पिता की संतानें होती हैं टैलेंटेड: शोध

इस अध्ययन के अनुसार, ऐसे पिताओं के बेटे ज़्यादा तेज़ और शार्प माइंड वाले होते हैं। हालांकि, माताओं की उम्र का इस नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है। इसके साथ ही बेटियों के इससे बेअसर रहने की बात सामने आई है
  • SHARE
  • FOLLOW
उम्रदराज़ पिता की संतानें होती हैं टैलेंटेड: शोध

एक शोध के मुताबिक, ऐसे पुरुष जो अधिक उम्र में पिता बनते हैं उनके बेटों के टैलेंटेड यानी प्रतिभावन होने की संभावना ज्यादा होती है। इस अध्ययन के अनुसार, ऐसे पिताओं के बेटे ज़्यादा तेज़ और शार्प माइंड वाले होते हैं। हालांकि, माताओं की उम्र का इस नतीजे पर कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है। इसके साथ ही बेटियों के इससे बेअसर रहने की बात सामने आई है।

सुबह में इस विधि को अपनाते हुए करें 5 दिन मॉर्निंग वॉक, दिल रहेगा एकदम हेल्दी

ब्रिटेन के किंग्स कॉलेज लंदन में किए गए रिसर्च के अंतर्गत वैज्ञानिकों ने लगभग 15 हजार जुड़वा बच्चों को एक टेस्ट में शामिल किया। इस तरह टीम ने गीक इंडेक्स तैयार किया। इसमें 12 वर्षीय जुड़वा बच्चों के नॉन-वर्बल आईक्यू, किसी विषय पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता और समाज से अलग रहने जैसे विषयों पर उनकी बुद्धि का आकलन किया। ऐसे में जिन बच्चों का गीक स्कोर ज़्यादा था उन बच्चों ने स्कूल, विशेषत: विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित में बेहतर नतीजे दिए। इसके संभावित कारणों में उम्रदराज पिताओं के देर से पिता बनने पर प्रतिभाशाली जीन से बच्चों के जन्म होने की संभावना है। इसके अलावा उम्रदराज़ व्यक्तियों के बच्चों को सुविधाएं ज़्यादा मिलने या किसी जीन के म्यूटेट होने जैसी संभावनाएं भी हैं।

शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐलन पेसी के मुताबिक़, ऐसा हो सकता है कि गीक होना अच्छा लगे लेकिन दंपतियों को इस आधार पर परिवार को आगे बढ़ाने का फ़ैसला नहीं टालना चाहिए। हालांकि वो यह भी कहते हैं कि ज्यादा उम्र में बच्चा होने में दिक्कतें, गर्भपात और तमाम दोषों के साथ गर्भधारण का जोख़िम बढ़ जाता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Mind Body In Hindi

Read Next

सुबह में इस विधि को अपनाते हुए करें 5 दिन मॉर्निंग वॉक, दिल रहेगा एकदम हेल्दी

Disclaimer