रूखी त्वचा पर कौन सा तेल लगाएं? जानें सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या दूर करने वाले खास ऑयल

रूखी त्वचा की परेशानी को दूर करने के लिए आप कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे लगाएं तेल

 

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Oct 28, 2021 12:15 IST
रूखी त्वचा पर कौन सा तेल लगाएं? जानें सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या दूर करने वाले खास ऑयल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कई लोगों की स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। लंबे समय तक स्किन ड्राई रहने से कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह लोशन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। इन मॉइश्चराइजर और लोशन से स्किन लंबे समय तक ड्राईड्रेट नहीं रहती है। ऐसे में अगर आप अपने स्किन को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखना चाहते हैं, तो तेल का इस्तेमाल करें। तेल से आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे तेलों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपनी रूखी स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में-

1. नारियल तेल - Coconut Oil

सर्दियों में स्किन पर आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल से स्किन लंबे समय तक मॉश्चराइज होता है। दरअसल, जब आप स्किन पर नारियल तेल लगाते हैं, तो इसे आपकी स्किन काफी तेजी से अवशोषित कर लेती है। अगर आप सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत पाना चाहते हैं, तो सप्ताह में 2 से 3 बार नारियल तेल जरूर लगाएं। इससे आपको काफी फायदा होगा। 

इसे भी पढ़ें - आम की गुठलियों से बना 'मैंगो बटर' लगाने से दूर होती हैं स्किन की कई समस्याएं, जानें इसके 6 फायदे

2. जोजोबा ऑयल - Jojoba Oil

जोजोबा ऑयल सभी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है। सर्दियों में ड्राई स्किन को सॉफ्ट करने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तेल के इस्तेमाल से स्किन पर नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। जोजोबा ऑयल को स्किन पर लगाने से पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से साफ करें। इसके बाद तेल को अपने चेहरे और स्किन पर लगाएं। सप्ताह में दो बार इस तेल को लगाने से ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो सकती है। 

3. जैतून तेल - Olive Oil

ऑलिव ऑयल में मॉइश्चराइजिंग गुण पाया जाता है, जो स्किन को पोषण प्रदान करने में आपकी मदद कर सकता है। इस तेल में पोलीफेनोल्स का गुण मौजूद होता है, जो सूर्य की किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है। त्वचा पर इस तेल को लगाने के लिए 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1 से 2 बूंदें लैवेंडर ऑयल मिलाएं। अब इस तेल को अपनी त्वचा पर लगाएं। इससे ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो सकती है। 

4. बादाम तेल - Almond Oil

सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए आप बादाम तेल भी लगा सकते हैं। बादाम तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण मौजूद होता है, जो स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा यह तेल एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर है, जो डैमेज स्किन को रिपेयर करने में आपकी मदद कर सकता है। इस तेल को लगाने से पहले थोड़ा सा जिरानियम तेल मिला लें। इससे आपकी स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी। 

इसे भी पढ़ें - कैक्टस के जेल से बढ़ाएं स्किन की खूबसूरती, जानें इसके 5 फायदे और इस्तेमाल का तरीका

5. सरसों तेल - Mustard Oil

सरसों तेल के इस्तेमाल से भी स्किन को हाइड्रेट रखा जा सकता है। इस तेल के इस्तेमाल से आपकी स्किन को भरपूर रूप से पोषण मिलता है। ड्राई स्किन के पैचेस को दूर करने के लिए सरसों तेल को थोड़ा गर्म कर लें। अब इस तेल को उंगलियों की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।  रात भर इसे छोड़ दें। इसके बाद सुबह गर्म पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। इससे ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो सकेगी।

सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए आप इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।  लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है, तो तेल को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। वहीं, एक बार एक्सपर्ट से जरूर राय लें। 

 

Disclaimer