एफडीए ने नोवार्टीस के स्कीन कैंसर दवा को दिया अपना अप्रूवल

swiss dwa company novartis ki cancer ki dwa ko FDA ne kiya approve.
  • SHARE
  • FOLLOW
एफडीए ने नोवार्टीस के स्कीन कैंसर दवा को दिया अपना अप्रूवल

यूएस की फुड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने नोवार्टिस के स्कीन कैंसर की दवा के लिए अप्रूवल दे दिया है। बीते शुक्रवार को नोवार्टिस एजी ने बताया की स्कीन कैंसर से लड़ने के लिए बनाई गई दवा को एफडीए ने अप्रूव कर दिया है। मरीजों के साथ ही स्विस दवा कंपनी नोवार्टीस के लिए भी यह बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पिछले कई खबरों में वह अपनी दवा के लिए ऊंची रकम वसूलने के कारण ही खबरों में बनी रही थी।

स्कीन कैंसर

मेटास्टिक मेलानोमा के इलाज के लिए इस कंपनी की दवा टफिन्लार और मैकीनिस्ट को एफडीए की अप्रूवल प्राप्त हुई है। इस दवा को दो साल तक मरीजों पर परीक्षण करने के बाद तैयार किया गया है। दवा के इस कॉम्बीनेशन को उसके मिड-स्टेज डाटा के आधार पर अप्रूवल मिला है।

कैंसर की दवा, टफिन्लार और मैकीनिस्ट को नोवार्टिस ने पिछले साल ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन पीएलसी से खरीदा था। इस दवा को एफडीए की अप्रूवल मिलने के बाद सबसे अधिक फायदा कैंसर के मरीजों को होने वाला है।

 

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

लंबी उम्र की दरकार है तो 3 कप कॉफी रोज़ पिया करें

Disclaimer