क्या आपके घुटने से भी चलते, मोड़ते या सीढि़यां चढ़ते समय चटकने या टूटने जैसी हल्की-हल्की आवाजें सुनाई देती है। अगर हां तो सावधान हो जाएं, क्योंकि यह घुटने के शुरुआती आस्टियोआर्थराइटिस से ग्रस्त होने का संकेत है। जी हां आस्टियोआर्थराइटिस एक तरह का अर्थराइटिस है, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतकों की संख्या कम होने लगती है। घुटनों के जोड़ों पर मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
जैसे ही क्षतिग्रस्त घुटने का जोड़ गति करता है इससे टूटने या चटकने जैसी आवाजें आती हैं, जिसे घुटने की चरचराहट कहते हैं। यह आवाजें घुटने में अक्सर होती हैं और आमतौर पर दर्द नहीं देतीं।
अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित बेलोर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के सहायक प्रोफेसर ग्रेस लो के अनुसार, "ऐसे लोग जिनमें आस्टियोअर्थराइटिस के लक्षण होते हैं, वे जरूरी नहीं है कि दर्द की शिकायत करें। इन लोगों में दर्द के विकास को रोकने के लिए कोई खास रणनीति नहीं है।"
लो के अनुसार, ऐसे व्यक्ति जिनके घुटनों से आवाजें नहीं आतीं उनकी तुलना में घुटने से आवाज वाले लोगों में दर्द पैदा होने का खतरा ज्यादा होता है। चटकने या टूटने जैसी आवाजों के साथ दर्द का होना एक समस्या की तरफ इशारा है।
News Source : IANS
Image Source : Shutterstock
Read More Health News in Hindi