शोधकर्ताओं ने प्लेटलेट की कार्य प्रणाली पर असर डालने वाले महत्वपूर्ण प्रोटीन की खोज की है। इस खोज के बाद हार्ट अटैक को रोकने की दवा विकसित करने पर काम किया जाएगा।
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलीना के स्कूल ऑफ मेडिसन के सहायक प्रोफेसर स्टेफेन होली ने बताया कि हम एंटीथरोम्बोटिक थेरेपी श्रेणी की दवा विकसित करने की ओर बढ़ रहे हैं।
मनुष्य के रक्त प्रवाह तंत्र में प्लेटलेट दुधारी तलवार की तरह होती हैं। यदि खून में थक्के नहीं बनेंगे तो शरीर की चोट आसानी से सही नहीं होगी। दूसरी ओर खून के यही थक्के हार्ट अटैक के कारण भी बनते हैं। होली और उनकी टीम ने एक प्रोटीन की खोज की है, जो प्लेटलेट की कार्य प्रणाली को प्रभावित करती है।
दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक के दौरान, प्लेटलेट्स थक्का बनाता है जो संभवतः हमारी नसों और धमनियों के माध्यम से रक्त के प्रवाह को ब्लॉक कर सकते हैं। इस खतरनाक स्थिति को थ्रोम्बोसिस कहते है जो ऑक्सीजन से टिश्युज को अलग कर मौत का कारण हो सकता है।
होली और उनके सहयोगियों ने स्क्रीनिंग तकनीक का उपयोग कर कई संभावित दवाओं के बारे में बताया है जिनका प्रयोग हृदय प्रणाली के लिए पहले कभी नहीं किया गया था।
इस तकनीक को एक्टिविटी पर आधारित प्रोटीन प्रोफाइलिंग कहते है, इसका इस्तेमाल कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में किया और यह शोधकर्ताओं को एक कोशिका के भीतर परिचालन प्रोटीन की वास्तविक गतिविधियों को ट्रैक करने की अनुमति देता है।
Read More Health News In Hindi