New Covid Variant Symptoms BA.2.86: दुनियाभर में लोग कोविड से परेशान हैं। कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 के मामले अब तक अमेरिका, इजराइल और डेनमार्क में नजर आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ की मानें, तो कोविड के सभी वैरिएंट्स में समय बढ़ने के साथ बदलाव देखे गए हैं इसलिए नए वैरिएंट को भी ठीक से समझने में समय लगेगा। फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन इस नए कोविड वैरिएंट की निगरानी कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने अपने बयान में यह भी कहा है कि कोविड के नए वैरिएंट के फैलने की दर समझने के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत है। फिलहाल लक्षणों के आधार पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 के लक्षणों को समझने के लिए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की।
नए कोविड वैरिएंट BA.2.86 के लक्षण- New Covid Variant BA.2.86 Symptoms
डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि कोविड के नए वैरिएंट के लक्षण कोविड 19 के बाकि वैरिएंट जैसे ही हैं। फिलहाल जितने मरीज इस वैरिएंट से प्रभावित हुए हैं, उस आधार पर निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं-
- कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 में व्यक्ति को सिर में दर्द या बॉडी पेन की शिकायत हो सकती है।
- तेज बुखार और खांसी इस वैरिएंट में भी बाकि वैरिएंट्स की तरह कॉमन लक्षण है।
- नए वैरिएंट BA.2.86 में भी गले में खराश, दर्द, खाना निगलने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस किए गए हैं।
- कोविड वायरस शरीर में जाकर पाचन क्रिया को भी प्रभावित करता है इसलिए पेट में दर्द, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।
- थकान होना कोविड के लगभग हर वैरिएंट का एक कॉमन लक्षण है। इस वैरियंट से पीड़ित मरीज को भी थकान महसूस होती है।
- सांस लेने में मुश्किल होना और गले में बलगम जमना भी कोविड के नए वैरियंट का लक्षण है।
- नए कोविड वैरिएंट में भी मरीज की भूख कम हो जाती है।
- कुछ मरीजों को खुशबू न पता चलना या सूंघने की क्षमता कम हो जाती है।
क्या भारत में भी है कोविड के नए वैरिएंट का खतरा?- New Covid Variant in India
भारत में अब तक इस नए वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए हैं। संक्रमित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यह वैरिएंट भारत में भी अपने पैर पसार सकता है। हालांकि भारत में अभी कोविड के पिछले वैरिएंट एरिस का केस सामने आया था। एरिस सबवेरिएंट का पहला मरीज इस साल मई में पाया गया। इसके बाद पिछले दो महीनों में इसके संक्रमितों की संख्या में खास इजाफा नहीं हुआ है। लेकिन डॉक्टर लगातार जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Covid-19: एरिस के बाद अब कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर अलर्ट, डब्लूएचओ कर रहा निगरानी
कोविड 19 के वैरिएंट से सुरक्षित रखेंगे ये टिप्स- How to Stay Safe From New Covid Variant
कोविड से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें-
- पब्लिक प्लेस पर जा रहे हैं, तो मास्क लगाएं और खांसते या छींकते समय मुंह पर हाथ रखें।
- कुछ भी खाने के बाद और पहले हाथों को अच्छी तरह से साबुन और पानी की मदद से साफ करें।
- घर में बूढ़े, बच्चे या गर्भवती महिला है, तो उन पर विशेष ध्यान दें और असामान्य लक्षणों की निगरानी करें।
- अपने आस-पास सफाई बनाए रखें और किसी बीमार व्यक्ति से फिजिकल कॉन्टेक्ट करने से बचें।
- कोविड 19 से बचने के लिए शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाएं और बैलेंस्ड डाइट का पालन करें।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।