नवरात्र में बनायें लो कैलोरी की कुट्टू खिचड़ी

कुट्टू की खिचड़ी नवरात्र के व्रत में अधिकतर लोग खाते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और इसे बनाना बहुत आसान है, इसे ऐसे बनायें।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवरात्र में बनायें लो कैलोरी की कुट्टू खिचड़ी

नवरात्र शुरू हो गए हैं। घर-घर में नवरात्र की पूजा शुरू होने के साथ ही लोगों के व्रत भी शुरू हो गए हैं। इस व्रत में कई लोग कुट्टु के आटे की पूरी या परांठे भी खाते हैं। लेकिन इसमें तेल होने के कारण कैलोरी बहुत अधिक होती है। ऐसे में कुट्टु के आटे से बनी खिचड़ी खाएं।

कुट्टु बहुत ही ज्यादा पौष्टिक और ऊर्जापूर्ण वाला आहार है। ऐसे में व्रत में इसकी खिचड़ी व्रतधारियों को पूरे दिन एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद करती है। कुट्टु शरीर को गर्म करता है इसलिए ठंडे मौसम में ही खाएं।

कुट्टु की खिचड़ी

 

जरूरी सामग्रीः

  • 1 कप कुट्टू
  • 2 मध्यम आलू चैकोर कटे
  • 2 कप पानी
  • 1 हरी मिर्च
  • 1/2 इंच अदरक
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच चीनी
  • 2 चम्मच मूंगफली
  • 1 चम्मच घी
  • 1 चम्मच धनिया
  • नींबू रस
  • सेंधा नमक

 

बनाने का तरीका

 

  • सबसे पहले तवे को गर्म कर उसमें बिना नमक और तेल के मूंगफली को अच्छी तरह से रोस्ट कर लें। अब इन रोस्ट की हुई मूंगफली का पावडर बनाएं।
  • अब कुट्टु को अच्छी तरह से धोएं।
  • अब एक पैन में घी गर्म करें। उसमें जीरा डालें।
  • फिर इस पैन में बारीक कटी हुई मिर्च और अदरक डालकर चलाएं।
  • अब इसमें आलू डालकर फ्राई करें।
  • जब आलू अच्छी तरह से फ्राई हो जाए तो उसमें पिसी हुई मूंगफली और कुट्टु डालकर दो मिनट तक चलाएं।
  • अब इसमें पानी, चीनी और नमक डालें। अब पैन को ढंक कर उसे धीमी आंच में पकने दें।
  • जब इसमें से पानी पूरी तरह से सूख जाएं तो गैस बंद कर उसमें कटी हुई हरी धनिया ऊपर से डालें।
  • अब आपकी कुट्टु की खिचड़ी तैयार है।

 

Read more articles on Healthy recipe in hindi.

Read Next

इस तरह के दूध का सेवन हो सकता है नुकसानदेह

Disclaimer